इंदौर के लोगों के लिए खुशखबरी! दिल्ली और बेंगलुरु सहित इन शहरों के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट
Indore News: एयर इंडिया एक्सप्रेस छह महीनों में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से देश के तीन बड़े महानगरों के लिए उड़ानें शुरू करने जा रही हैं. इससे इंदौर के यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर को जल्द ही देश के तीन बड़े महानगरों नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और उभरते हुए दो महानगर हैदराबाद, बेंगलुरु के साथ बेहतर एयर कनेक्टिविटी मिलने जा रही है. एयर इंडिया एक्सप्रेस अगले 6 महीनों में इन शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने जा रही है. इससे इंदौर के यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
इंदौर के यात्रियों को अब देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा करने के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे. साथ ही आगामी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होने से विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी. इंदौर से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट एक सितंबर से शुरू होगी, जिसकी टिकट बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है. इसके अलावा चेन्नई के लिए 27 अक्टूबर, नई दिल्ली के लिए 15 नवंबर, हैदराबाद के लिए 15 नवंबर और कोलकाता के लिए 2 फरवरी से फ्लाइट शुरू होगी.
इधर एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने इंदौर आकर जायजा लिया कि बेंगलुरु, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने की यहां से कितनी पॉसिबिलिटी है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की फिजिबिलिटी का पता लगाया गया है. इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बैंकॉक के लिए फ्लाइट शुरू करने का प्रपोजल दिया है, क्योंकि शहर में पहले से ही दुबई और शारजाह के लिए फ्लाइट है.
बैंकॉक ही क्यों?
बैंकॉक पूरी दुनिया का बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है, यहां के सुंदर मंदिरों, संग्रहालयों, बाजारों और नाइट लाइफ का क्या कहना है. बता दें बैंकॉक शहर थाईलैंड की राजधानी है और थाईलैंड का सबसे बड़ा शहर है.
इंदौर एयरपोर्ट से ये शहर हैं कनेक्ट
देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से देश-विदेश के विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट संचालित होती है. यहां से नई दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, नागपुर, रायपुर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, जयपुर, लखनऊ, वाराणसी जैसे शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं.
इसके अलावा, इंदौर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित होती हैं, जिनमें दुबई, शारजाह जैसे शहर शामिल हैं. इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइनें भी बढ़ रही हैं जैसे कि एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयर, अलायंस एयर, विस्तारा, एयर एशिया इंडिया फिलहाल यहां सेवाएं दे रही हैं.