MP News: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में भीषण गर्मी के दौरान पीने का पानी का संकट पैदा हो गया. पानी न मिलने पर छात्राओं ने वार्डन से शिकायत की लेकिन वार्डन ने इनकी बात को अनसुना कर दिया. जिसके बाद छात्राओं ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक वीडियो बनाया और उसे अपलोड कर दिया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
गर्ल्स हॉस्टल में पीने के पानी की कमी
वायरल वीडियो में छात्राओं को कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें इस भीषण गर्मी में पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने तमाम वह परेशानियां बताई. उन्होंने कहा कि वार्डन उनकी कोई सुनवाई नहीं करती. इस मामले में छात्राओं ने अब विश्वविद्यालय प्रबंधन से मदद की की गुहार लगाई है. वही वीडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने वार्डन से जवाब तलब करने की बात कही है.
छात्राओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया अपलोड
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में पानी पीने के पानी की कमी हो गई है. आलम यह है कि वाटर कूलर बंद है और छात्राओं को बाहर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है. ऐसी गर्मी में जब लोगों को गला तर करने के लिए ठंडा पानी और शीतल पेय का सहारा लेना पड़ रहा हो वहां इन छात्रों को बहार से लेकर पानी पीना पड़ रहा है. इस बात से गुस्साईं छात्राओं ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस मामले में अब विश्वविद्यालय कार्य परिषद सदस्य डॉ. एके द्विवेदी ने इसे विश्वविद्यालय की छवि पर धब्बा बताया है. उन्होंने कहा है कि छात्राओं की शिकायत गंभीर है और इस मामले में राजभवन से भी संपर्क करके राज्यपाल से शिकायत करेंगे.
खाने और बिजली की भी बताई समस्या
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पंडित रमाबाई गर्ल्स हॉस्टल में छात्राएं पानी की कमी से जूझ रही है. वायरल वीडियो में छात्राएं एक-एक कर अपनी समस्याएं बता रही हैं. उनका कहना हैं कि वे बाहर से पानी लाने को मजबूर हैं. हॉस्टल में जो पानी आता है वो भी गंदा आता हैं जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं. इसके अलावा छात्राओं ने कहा कि उन्हें खाने और बिजली से जुड़ी समस्याएं भी हैं. कई घंटे तक बिजली गुल रहने से पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है.
राज्यपाल से शिकायत करने की चेतावनी
आपको बता दें कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को ए प्लस-प्लस ग्रेड मिला हुआ है और इस मामले में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर रेनू जैन तक भी शिकायत की गई है. परिषद के सदस्य डॉक्टर ए. के द्विवेदी ने कहा कि अगर समय रहते शिकायत का समाधान नहीं होता है तो वह राज्यपाल से इस मामले की शिकायत करेंगे.
यह भी पढ़ें: नेताओं को सिर्फ इतने रुपये खर्च करने की अनुमति, चुनाव आयोग ने हर सीट पर तय किए अलग-अलग रेट