MP News: सावन के पहले सोमवार पर इंदौर का माहौल सुबह से भक्तिमय है. देवालयों और शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज है. देवगुराडिया स्थित भोलेनाथ के मंदिर में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. पाटनीपुरा स्थित गेंदेश्वर महादेव मंदिर में भक्त जलाभिषेक करते दिखे.


मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई है. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में सेवादारों और पुलिस की भी मदद ली गयी.


मंदिर प्रभारी रूपेश मंडलोई ने बताया कि दर्शन करने आये श्रद्धालु व्यवस्था से खुश दिखाई दिए. भूतेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. भक्त पूजा अर्चना के लिए सुबह से पहुंचने लगे थे. लगभग सभी शिव मंदिर भक्तों से भरे हुए हैं. भूतेश्वर महादेव मंदिर श्मशान के ठीक सामने बना हुआ है.


सावन के पहले सोमवार पर इंदौर में हर- हर महादेव की गूंज


मान्यता है कि मंदिर और श्मशान के बीच दीवार बनाने की कोशिश नाकाम हो गयी. एक दिन दीवार अपने आप गिर गई. दूसरी बार भी दीवार नहीं बनाई जा सकी. आखिरकार मंदिर की दीवार में छोटी खिड़की बनाने का फैसला लिया गया.


मंदिर में शिवलिंग के पास एक खिड़की बना दी गयी. खिड़की से श्मसान नजर आता है. प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर के लोगों की बड़ी श्रद्धा है. सावन के पहले सोमवार पर दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. 


MP Congress: बागियों को कांग्रेस का रेड सिग्नल, जीतू पटवारी बोले- 'धोखा देने वाले पार्टी में...'