Indore DFO Suicide: इंदौर में वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) महेंद्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. खबर मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की फोरेंसिक जांच के दौरान डीएफओ का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. परिवार वाले इस घटना से सदमे में हैं.
मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में डेढ़ साल से सेवाएं दे रहे डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने अचानक आत्महत्या कर ली. इस बात की सूचना नौकरों के माध्यम से परिवार और पुलिस के पास पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे तक संभाग आयुक्त की मीटिंग में शामिल हुए थे. इसके बाद में अपने नवरत्न विहार स्थित आवास पर आ गए. जब वे कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो नौकरों ने इसकी सूचना पुलिस और परिवार वालों को दी.
इसके बाद आत्महत्या की जानकारी सामने आई. अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवारवालों से जानकारी हासिल की जा रही है हालांकि परिवारवालों का कहना है कि उन्हें कोई ऐसा तनाव नहीं था जिसकी वजह से वह इतना बड़ा कदम उठाए. बताया जाता है कि डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी अगले साल रिटायर्ड होने वाले थे.
पुलिस ने किया मोबाइल जब्त
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. पुलिस ने महेंद्र सिंह सोलंकी का मोबाइल जब्त कर लिया है. इस मोबाइल की पूरी जांच के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है. पुलिस मोबाइल के जरिए सीडीआर निकलेगी. उन्होंने आत्महत्या क्यों की फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें-
एमपी के अलीराजपुुर में घूस लेते माध्यमिक शिक्षक पकड़ा गया, नौकरी से निकलवाने की दी थी धमकी