Indore News: भारतीय रेलवे दिव्यांग श्रेणी के हितग्राहियों को टिकट दरों में रियायत देता है. दिव्यांगों को 75 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है लेकिन इसमें एक बड़ी दिक्कत यह है कि अगर दिव्यांग हितग्राही को रेलवे से प्रमाण पत्र बनवाना है तो उसे मुख्यालय जाकर दस्तावेज जमा करने पड़ते हैं.


कई बार मुख्यालय से यह दूरी 100 किलोमीटर तक होती है. ऐसे में इतनी दूर बैठा हितग्राही दस्तावेज जमा करने मुख्यालय आना पड़ता है. इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे यूनियन के संजय बाकलीवाल ने पहल की जिसे रेलवे ने स्वीकार कर लिया है और अब इंदौर में भी दिव्यांगों को अपने ही क्षेत्र में ऑनलाइन दस्तावेज जमा करने की सुविधा मिलने जा रही है.


संजय बाकलीवाल ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने डीआरएम और रेलवे GM से इस सुविधा के लिए अनुरोध किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. आपको बता दें कि यह सुविधा फिलहाल अहमदाबाद में दी जा रही है जहां दिव्यांगों को दस्तावेज जमा कराने के लिए अब मुख्यालय नहीं जाना पड़ता बल्कि वे किसी एजेंसी के माध्यम से अपने नजदीकी सुविधा केंद्र में जाकर ये दस्तावेज जमा करा सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन प्रमाण पत्र मिल जाता है.


दरअसल ये सुविधा शुरू होने के बाद अगर अब आपको सर्टिफिकेट बनवाना है तो सबसे पहले आपको अपने निकटतम सुविधा केंद्र पर जाना होगा वहां जाकर रेलवे के अधिकृत पोर्टल पर जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे और इसके बाद एक प्रक्रिया पूरी की जाएगी प्रक्रिया पूरी होने के बाद में आपको पुनः इस सुविधा केंद्र से एक सर्टिफिकेट का प्रिंट आउट दिया जाएगा जिसे लेकर आप रेलवे में टिकट लेने के दौरान छूट प्राप्त कर सकते हैं.


यह सुविधा दिव्यांगों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि ज्यादा दूरी होने पर उन्हें आने में परेशानी होती है या साथ में किसी एक व्यक्ति को मजबूरी में लाना पड़ता है ऐसे में यह सुविधा अगर मिल जाती है तो दिव्यांगों का काम बहुत आसान हो जाएगा.


ये भी पढ़े : Indore News: थाने में घुसकर पी सिगरेट... खुद को बताया DSP, युवक के वायरल वीडियो से उठे कई सवाल