Indore: इंदौर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई लाखों रुपये की जमीन
MP News: इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि ग्राम असरावद खुर्द में शासकीय भूमि पर कब्जा कर कॉलोनी काटी जा रही है, प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में भी शिकायत सही पाई गई.
![Indore: इंदौर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई लाखों रुपये की जमीन Indore district administration Big action land worth lakhs of rupees freed from land mafia MP News Ann Indore: इंदौर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई लाखों रुपये की जमीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/8dd50a7870582fb620d0237ab3d168441690433521459658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकारी जमीनों पर कब्जे होना आम बात है. सरकारी जमीनों पर कब्जा हटाने के लिये सरकार ने मुहिम भी चला रखी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस संबंध में कुछ समय पहले आदेश भी जारी किया था. जो भी सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है, उन्हें मुक्त कराया जाए. इस आदेश के बाद अफसर हरकत में आए और लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इंदौर (Indore) में भी सरकारी जमीनों से कब्जा हटाया गया है.
यहां कि सैकड़ों एकड़ जमीन को अब तक इन कब्जाधारियों से मुक्त करवाया जा चुका है. जो जमीने कब्जेधारियों से मुक्त करवाई जा रही है, वहां पर या तो पौधारोपण किया जा रहा है या फिर सरकारी भवन बनाकर उसे शासकीय उपयोग के लिए तैयार किया गया है. ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां पर सरकारी जमीनों को मुक्त कराकर सरकार ने उन्हें सरकारी उपयोग के लिये रख लिया है. बुधवार को भी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने लाखों रुपये कीमत की जमीन को कब्जेधारियों से मुक्त करवाया. जिला प्रशासन अब यहां पर पौधारोपण करने जा रहा है.
टीम ने निर्माणधीन मकान तोड़े
इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि ग्राम असरावद खुर्द में शासकीय भूमि पर कब्जा कर कॉलोनी काटी जा रही है, प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में भी शिकायत सही पाई गई. इसके बाद प्रशासन ने शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों को नोटिस दिया. नोटिस के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशसन की टीम ने बुधवार को जेसीबी की सहायता से निर्माणधीन मकान तोड़े.
क्षेत्र की एसडीएम प्रिया वर्मा पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुक्त कराई गई शासकीय जमीन पर पौधरोपण किया जाएगा. इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत को जमीन का कब्जा दिया गया है. वहीं प्रशासन की टीम मोहर्रम के बाद इस क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी शासकीय भूमि से कब्जे हटाने के लिए कार्रवाई करेगी.
MP Elections 2023: अमित शाह का 'मास्टरप्लान', हारी हुई सीटों के लिए बनाई ये खास रणनीति, चेहरे भी तय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)