MP Covid Care Centre: कोविड -19 की तीसरी लहर की धीमी गति और नए मरीजों के नहीं आने की वजह से इंदौर जिला प्रशासन ने मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर को बंद कर दिया है. यह सेंटर राधा स्वामी सत्संग ब्यास मैदान में स्थित है. यह कोविड केयर सेंटर (सीसीसी ) मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा और देश का दूसरा सबसे बड़ा सीसीसी है. इंदौर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक पिछले साल अप्रैल में 600 बेड के साथ इसे शुरू किया गया था और जरूरत को देखते हुए बेड की संख्या 6 हजार कर दी गई थी.
कोरोना की दूसरी लहर में इससे 3500 मरीजों को फायदा मिला. दूसरी बार पांच जनवरी को इसे शुरू किया गया था और यहां 200 मरीजों का इलाज किया गया. यहां कुल 10 डॉक्टर हैं और कई नर्स व स्टाफ हैं.
सेंटर के मुताबिक तीसरी लहर के दौरान अंतिम मरीज 6 फरवरी को भर्ती हुआ था जिसे एक सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. एडीएम अभय बेडेकर ने कहा कि जैसा कि तीसरी लहर समाप्ति की ओर है यहां अब कोई भी मरीज भर्ती नहीं हो रहे हैं जिसे देखते हुए मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर को गुरुवार से बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि फिर से कोरोना संक्रमण को लेकर इसकी जरूरत पड़ी तो इसे दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :
Tikamgarh News: टीकमगढ़ में गौशाला में सैकड़ों गायों की हुई मौत, मृत गायों को जंगलों में फेंका गया