Indore Latest News: दिल्ली के एक आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत पर संज्ञान लेते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने भी ऐसे संस्थानों के खिलाफ एक्शन लेने के संकेत दिएह हैं. इंदौर में ऐसे स्थानों को खोजा जा रहा है जहां बेसमेंट में कोचिंग संस्थान चल रहे हैं. इसके अलावा, बेसमेंट में लाइब्रेरी और अन्य संस्थाओं को चलाया जा रहा है.
पिछले दो दिन से इंदौर जिला प्रशासन इस अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है. अभी तक तीन दर्जन से ज्यादा संस्थान सील किए जा चुके हैं. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहां की अब ऐसे संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जो छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.
दिल्ली के राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर की तरह इंदौर के भवर कुआं भी कई कोचिंग संस्थान हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं. जूनी इंदौर के एसडीम घनश्याम धनगर इन सभी कोचिंग संस्थानों में जाकर वहां के हालात देख रहे हैंत्र. साथ ही लापरवाही मिलने पर उन्हें तुरंत सील भी कर रहे हैं.
संस्थान के संचालकों को एक महीने की मोहलत
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि इंदौर में बेसमेंट में जिस तरह से नियमों के खिलाफ जाकर निर्माण किया गया है, वह अवैध है और उसे हटाने के लिए भवनों के मालिक अथवा संस्थानों के संचालकों को नोटिस दिए जा रहे हैं. संस्थान के संचालकों और भवन मालिकों को एक महीने का समय दिया जा रहा है. ताकि संबंधित व्यक्ति बेसमेंट में किए गए अवैध निर्माण को अपने स्तर पर हटा ले. ऐसा न करने पर इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम इन अवैध अतिक्रमण को हटाएगी और संस्थान अथवा व्यक्ति पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
बता दें कि शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या है. वाहनों को पार्क करने के लिए लोग सड़क का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होता है. ऐसे में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि अब ऐसी जगह पर जहां पर बेसमेंट है, वाहनों को बेसमेंट में ही पार्क करने के लिए कहा जाएगा. जो बेसमेंट भरे हुए हैं, उन्हें खाली करवा कर वहां दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग हो सकेगी. इससे शहर में यातायात से जुड़ी समस्याएं भी कम होगी.
इन चौराहों की बदलेगी सूरत
- रेडिसन चौराहा पर सर्विस रोड़ की इंट्री होगी बंद. फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए डीपीआर तैयार.
- सत्य साईं चौराहे पर बनेगा लेफ्ट टर्न.
- विजय नगर चौराहा की हो रही रिडिजाइनिंग.
- पाटनीपुरा चौराहा पर लगी प्रतिमा को स्थानांतरित और रोटरी हटाने का प्लान.
- इंडस्ट्री हाउस तिराहे पर लेफ्ट टर्न के लिए खाली करवाई गई जगह.
- बायपास मार्ग बिचौली में आईलैंड के डिसमेंटलिंग का कार्य जारी.
Ujjain News: उज्जैन में लगा जन संवाद कैंप, लोगों की समस्या सुन हल निकालेंगे अधिकारी