Indore News: मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में जालसाजों द्वारा कई धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता आ रहा है. इसी कड़ी में अब डॉक्टर्स द्वारा भी धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जहां डॉक्टर्स द्वारा एक व्यक्ति को मृत बताकर इंशोयोरेंस के 11 लाख की राशि बीमा कंपनी से की हड़प ली गई.
दरअसल मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले फरियादी अमित सुखवाल ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका किसी ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम कर दिया. इतना ही आरोपी ने 11 लाख रुपए निकाल भी लिये. अमित को जब यह बात पता चली तो वह तत्काल इंश्योरेंस कंपनी पहुंचा और पूरी जानकारी देकर शिकायत दर्ज करवाई.
एक आरोपी की हो चुकी है मृत्यु
वहीं विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि फरियादी अमित सुखवाल द्वारा 2019 में शिकायत की गई थी. शिकायत में कहा गया था कि डा. अंकित जैन, डा राकेश जैन, डाक्टर अविनाश और राजू शाह के द्वारा उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया दिया गया था. पीड़ित ने इसके 06 माह पहले बीमा करवाया गया था. पुलिस के अनुसार मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर बीमा राशि 11 लाख रुपये ले ली गई थी. बाद में जब फरियादी के यहां बीमा कंपनी वाले वेरिफाई करने पहुंचे तो उसे पूरी कहानी पता चली.
इसके बाद वह नए कैलेंडर के साथ अपनी तस्वीर खींचकर लाया और शिकायत दर्ज करवाई. आरोपी तीन सालों से फरार चल रहे थे. डा. अंकित, डा. राकेश, और अविनाश को सोमवार गिरफ्तार किया गया. एक अन्य आरोपी राजू शाह की इस दौरान मृत्यु हो चुकी है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज बनाने और 420 की धाराओं में मामला दर्ज किया गया. उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिन्हें रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी.