Indore News: डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है. इंदौर के डॉक्टरों ने इस कहावत को सच साबित किया है. उन्होंने एक नवजात का पेचीदा ऑपरेशन कर जीवनदान देने का काम किया है. इंडेक्स अस्पताल में डॉक्टरों के प्रयास से माता-पिता के चेहरों पर खुशी फैल गई. डॉक्टरों ने बताया कि सफलतापूर्वक सर्जरी के बाद बच्चे की हालत ठीक है. देवास जिले के रूपेटा गांव से आए गगन ठाकुर और बसकन्या ठाकुर ने बच्चे को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया था.
डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की गर्भनाल में अम्बिलिकल कॉर्ड में सूजन (ओम्फेलोसिल) आने के बाद स्थिति काफी नाजुक हो गई थी. उसकी आंते भी उलझने के आसार बने हुए थे. डॉक्टरों ने मौके की नजाकत को समझते हुए ऑपरेशन करने का फैसला किया. ऑपरेशन के दौरान टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
नवजात के लिए खुशहाल जिंदगी की कामना
बच्चे की सर्जरी 9 नवंबर को की गई थी. इंडेक्स अस्पताल के शिशु रोग विभाग की एचओडी डॉ. स्वाति ने जटिल ऑपरेशन की जानकारी दी और बताया कि कठिन सर्जरी के वक्त पूरी टीम अलर्ट मोड पर थी. उन्होंने फौरन संसधान उपलब्ध कराने पर प्रबंधन का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने कहा कि संसाधनों की वजह से नवजात के जीवन को बचाना संभव हो सका है. सफलतापूर्वक ऑपरेशन पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी. एस. पटेल ने खुशी जताई है. उन्होंने स्वास्थ्य के साथ नवजात के लिए खुशहाल जीवन की कामना की.
पुणे में ED की छापेमारी पर नवाब मलिक का जवाब- वक्फ बोर्ड की ज़मीन पर नहीं पड़े छापे