Indore News: इंसानियत शर्मसार! आते-जाते देखकर रोज भौंकता था कुत्ता, शख्स ने पकड़कर दे दी फांसी, थाने पहुंचा मामला
MP News: आरोपी बच्चालाल यादव के खिलाफ पीपुल्स फॉर एनिमल की प्रियांशु जैन ने शिकायत की. उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत देते हुए पूरी बात बताई है.
Cruelty To Animals In MP: इंदौर में एक कुत्ते को सिर्फ इसलिए फांसी पर चढ़ा दिया गया क्योंकि वो एक व्यक्ति को देखकर भौंकता था. पशु क्रूरता का ये मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां एक सनकी व्यक्ति ने कुत्ते को केवल इसलिए फांसी पर लटका दिया क्योंकि वह जब भी निकलता था तो ये डॉग उसे देखकर लगातार भौंकता था. एक दिन गुस्से में आकर इस शख्स ने कुत्ते को फांसी दे दी. इस मामले में पशु प्रेमियों ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली है.
कुत्ते के गले में रस्सी बांधकर दे दी फांसी
पशुक्रुरता का सनसनीखेज मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सामने आया है. मामले में पुलिस ने पीपल फॉर एनिमल के प्रियांशु जैन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले बच्चालाल यादव के खिलाफ पीपुल्स फॉर एनिमल की प्रियांशु जैन ने शिकायत की कि उन्होंने अपने सर्विस सेंटर पर एक कुत्ते के गले में रस्सी बांधकर उसे लटका कर फांसी दे दी. उससे संबंधित कुछ फोटो भी उन्होंने पुलिस के समक्ष पेश किए और उस आधार पर पुलिस ने आरोपी बच्चालाल यादव के खिलाफ पशु क्रूरता सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि कुत्ता आरोपी को देखकर भौंकता था और इसी के चलते उसने कुत्ते के साथ इस तरह की हरकत कर कुत्ते के गले में फांसी का फंदा डालकर दीवार से नीचे लटका दिया. मामले में बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी का कहना है कि फरियादी प्रियांशु जैन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अक्सर सामने आते हैं मामले
केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान दो लोगों ने एक घोड़े को जबरन बीड़ी पिलाने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो हुआ. दो युवकों ने घोड़े के मुंह को कसकर पकड़ा और उसकी एक नाक पर अपना हाथ रखकर बंद कर दिया. जबकि दूसरी नाक से बीड़ी पिलाने की कोशिश की. इस पूरी घटना के दौरान घोड़ा छटपटाता नजर आया. लेकिन युवकों ने अपनी इस करतूत को अंजाम देना जारी रखा.
इधर मध्य प्रदेश के भैरुंदा थाना अंतर्गत ग्राम नीलकंठ में आरोपियों ने रोहित केवट की बकरी के साथ आप्रकृतिक कृत्य किया. पुलिस ने रोहित की रिपोर्ट पर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 377, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन एक फरार था जो रविवार सुबह दस बजे गिफ्तार कर लिए गया.
इसे भी पढ़ें: Indore: डीएवीवी के बीए-बीकाम सेकंड ईयर परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव, जानें- अब कब होंगे दोनों कोर्सेस के पेपर