MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में दीपावली के रात शहर में जमकर आतिशबाजी के साथ दीपोत्सव के त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं शहर के एक तरफ दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते हुए दो परिवार आमने सामने हो गए. जिसमे दोनो तरफ से 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना में एक की मौत हो गई है.


दरअसल, घटना इंदौर के बड़ी ग्वाल टोली क्षेत्र की है. जहां पर रात 11 बजे बाद दो गुटों में पुराने विवाद के चलते चली आ रही रंजिश में एक बार फिर आमने सामने हो गए. जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दोनों पक्ष के कई लोग घायल भी हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पलासिया थाना पुलिस अपने बल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को एम वाय हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा. जहां दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और जमकर उत्पात मचाया. जिन्हे शांत करने करने के लिए पुलिस को भारी बाल लगाकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.


रात 11 बजे घटी है घटना
वहीं मृतक के परिजन अमरदीप चौधरी ने बताया कि पिछले दो साल पहले गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर हमारे परिवार पर हमला किया गया था. जिसको लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जिसकी शिकायत हमारे द्वारा कई बार अधिकारियों को भी की गई थी. तब से ही यह रंजिश चली आ रही थी. रात 11 बजे करीब बड़े भाई जगबीर सिंह चौधरी जो मंदिर पर खड़े हुए थे, उन्हें घेर कर मारा जिसकी उनकी मौत हो गई और हमारे परिवार के करीब तीन लोग घायल भी हुए है.


Indore News: इंदौर में दिवाली के दूसरे दिन ही साफ हुआ सैकड़ों टन कचरा, नगर निगम ने इस तरह चलाया सफाई अभियान


शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई
वहीं पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बेस ने बताया की दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्ष के लोग करीब 6 से ज्यादा घायल हुए हैं. जिसमे एक जगबीर सिंह चौधरी की मौत हो गई है. जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं घायलों को उपचार के लिए एम वाय हॉस्पिटल भेजा गया था. वहां भी दोनों पक्ष भीड़ गए थे. एक पक्ष द्वारा पिस्टल निकालने की बात भी सामने आई है. फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.