एक्सप्लोरर
Advertisement
Indore News: कथा के नाम पर ठगी करने वाला कथित कथावाचक गिरफ्तार, 3 हजार महिलाओं से ऐंठे 25 लाख रुपये
इंदौर के द्वारकापुरी में पुलिस ने एक ऐसे ठग बाबा को गिरफ्तार किया है जिसने कथा कराने के नाम पर शहर की महिलाओं से 25 लाख रुपये ऐंठ लिए थे.
Inodre News: मध्य प्रदेश के इंदौर के द्वारकापुरी में पुलिस ने एक ऐसे ठगोरे कथावाचक को पकड़ा है जो महिलाओं को कथा के नाम पर ठग रहा था पुलिस के मुताबिक आरोपी ने शहर की तीन हजार से अधिक महिलाओं को चूना लगाकर उनसे कथा के नाम पर 25 लाख रुपए से अधिक ठग लिए थे. फिलहाल पुलिस कथावाचक से पूछताछ में जुटी हुई है पुलिस को कई खुलासे होने की उम्मीद है.
ये है मामला
दरअसल इंदौर की द्वारकापुरी थाना पुलिस ने एक ऐसे कथावाचक ठग को गिरफ्तार किया जिसने महिलाओं से कथा करने के नाम पर 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी थी और इस करतूत को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था. पुलिस के हत्थे आए कथवाचक का नाम प्रभु महाराज उर्फ अजीत सिंह चौहान निवासी ग्राम पोटादा जिला भावनगर गुजरात है.
पुलिस ने बताया कि कथावाचक ठग ने फरवरी 2021 में इंदौर के सूर्यदेव नगर में एक कथा का आयोजन किया था. जिसमें उसने घोषणा की थी कि वह जल्दी ही एक और कथा हरिद्वार में कराएगा. जिसके बाद उसने हजारों महिलाओं से 1000 से लेकर 5000 तक की राशि कथा में आने जाने के किराए तथा वहां रूकने एवं खाने के खर्च के लिए जमा कराई थी.
महिलाओं की शिकायत पर बाबा को किया गया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक उसने कथा कराने के नाम पर महिलाओं से 25 लाख से अधिक रुपये एकत्र कर लिए थे.. बाद में कोरोना के कारण लॉक डाउन लग गया और कथा नहीं हो पाई. तब महिलाओं ने प्रभु महाराज से अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन कथित बाबा पैसे देने में नाटक करने लगे. जिसके बाद महिलाओं ने पुलिस की शरण ली.
वहीं एडीसीपी प्रशांत चौबे के अनुसार महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने कथावाचक को गुजरात से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 लाख से अधिक रुपये बरामद किए है. फिलहाल इससे पूछताछ जारी है जिसमे कई खुलासे होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
ओटीटी
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion