'राहुल गांधी के साथ नजर आए नेता गोलू अग्निहोत्री के घर पर ED का छापा', कांग्रेस और BJP आमने-सामने
ED Raid: ईडी ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में दस्तक दी है. इंदौर में कांग्रेस नेता के घर पर छापेमारी से मध्य प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
MP News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से मध्य प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस प्रतिशोध की कार्रवाई बता रही है. दूसरी तरफ बीजेपी ने ईडी की कार्रवाई का बचाव किया है. बता दें कि ईडी ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में दस्तक दी है. शिकंजे पर कांग्रेस नेता विशाल गोलू अग्निहोत्री हैं. विशाल गोलू अग्निहोत्री पर कार्रवाई से कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने ईडी पर प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाया है.
इंदौर कांग्रेस नेता विशाल गोलू अग्निहोत्री के ठिकानों पर परिवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की. ईडी की टीम ने कांग्रेस नेता के निवास पर छापामार कार्रवाई करते हुए जांच को आगे बढ़ाया है. इंदौर में दो दिन पहले भी कार्रवाई हुई थी. बताया जाता है कि जांच में इंदौर और मुंबई के ईडी अधिकारी भी शामिल हैं. चंदन नगर स्थित विशाल गोलू अग्निहोत्री के निवास पर ईडी ने छापा मारा.
#WATCH मध्य प्रदेश | इंदौर कांग्रेस नेता विशाल गोलू अग्निहोत्री के आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की। pic.twitter.com/0DE4Ittm6n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2024
विशाल गोलू अग्निहोत्री भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ नजर आए थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ भी अग्निहोत्री की फोटो है. मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय की सक्रियता से बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने गोलू अग्रिहोत्री को नहीं जानने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस से जुड़े लोगों के घरों पर कार्रवाई हो रही है तो मामला सीधे-सीधे प्रतिशोध का है और कांग्रेस डरने वाली नहीं है.
कांग्रेस नेता पर ईडी की कार्रवाई के बाद सियासत गर्म
बीजेपी ने मुकेश नायक पर पलटवार किया. बीेजपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने ईडी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां पार्टी देखकर नहीं बल्कि आपराधिक रिकॉर्ड देखकर कार्रवाई करती हैं. उन्होंने कहा कि गलत करने वाले को जांच एजेंसी नहीं छोड़ेगी. इंदौर में हुई कार्रवाई उदाहरण है. उन्होंने कहा कि मनोज परमार भी धोखाधड़ी सहित कई मामलों में आरोपी रह चुके थे. इसी तरह इंदौर में भी केंद्रीय जांच एजेंसी सबूत के आधार पर कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-
भोपाल में करप्शन को लेकर कांग्रेस का प्रोटेस्ट और मंदसौर में पुलिसकर्मी पर एक्शन, जानें पूरा मामला