चुनाव में हिस्सा लिए बिना भी इंदौर में कांग्रेस ने दिखाया दम, टूटे NOTA के सारे रिकॉर्ड टूटे
MP Lok Sabha Election Result 2024:इंदौर लोकसभा सीट पर इस बार नोटा को सबसे ज्यादा वोट देने का रिकॉर्ड बन सकता है. दोपहर 12 बजे तक नोटा को 127277 वोट मिल चुके है.
MP Lok Sabha Election Result 2024: MP Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. बात करें इंदौर लोकसभा सीट की तो यहां नोटा ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं, यहां दोपहर 12 बजे तक नोटा को 127277 वोट मिल चुके है. इसके साथ ही नोटा को वोट मिलने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. इंदौर इस मामले में इस बार रिकॉर्ड बना सकता है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अक्षय कांति बम की बगावत के बाद पार्टी की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा हो सका. इसके बाद कांग्रेस लगातार इंदौर की जनता से अपील करती रही कि नोटा को वोट दें. अभी तक के रुझानों में जाहिर है कि इंदौर की जनता ने कांग्रेस की बात सुनी है.
इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी 7 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 12 बजे तक 741586 वोट मिल चुके है. वहीं बसपा प्रत्याशी संजय सोलंकी को 32312 वोट मिले हैं. बता दें कि इंदौर में टिकट मिलने के बाद अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिससे इंदौर सीट पर कांग्रेस चुनाव से बाहर हो गई थी. जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से नोटा को वोट करने की अपील की गई थी. इस दौरान इंदौर से 8 बार की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री लोकसभा अध्यक्ष रहीं सुमित्रा महाजन की नाराजगी भी दिखाई दी थी.
छिंदवाड़ा सीट पर भी पिछड़ रही कांग्रेस
वहीं कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर भी कांग्रेस पीछे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ बीजेपी के विवेक बंटी साहू से पीछे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के पीछे होने पर पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह तो लोगों का फैसला है. अभी तो मतगणना की शुरुआत है.
बीजेपी के ये प्रत्याशी आगे
भोपाल से आलोक शर्मा, इंदौर से शंकर लालवानी, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, जबलपुर से आशीष दुबे, छिंदवाड़ा से बंटी साहू, राजगढ़ से रोडमल नागर, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, खजुराहो से वीडी शर्मा, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, टीकमगढ़ से डॉ. वीरेन्द्र कुमार, होशंगाबाद से चौधरी दर्शन सिंह, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनिता नागर सिंह चौहान, सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, बालाघाट से डॉ. भारती पारधी, दमोह से राहुल लोधी, सतना से गणेश सिंह, बैतूल से दुर्गादास उइके, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, भिंड से संध्या राय, सागर से लता वानखेड़, रीवा से जर्नादन मिश्रा, धार से सावित्री ठाकुर, खरगोन से गजेंद्र सिंह और देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी आगे चल रहे हैं.