Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी सातवें वेतनमान से पेंशन, छठे वेतनमान से 212 प्रतिशत महंगाई राहत, स्थाई कर्मचारियों को वेतन, कुलसचिव पद पर विश्वविद्यालय सेवा के अधिकारी की पदस्थापना की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे हैं.


इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश में विश्वविद्यालय कर्मचारियों की इकाई ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर बिगुल फूंक दिया है. कर्मचारी संघों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू करते हुए पहले दिन काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया, अपनी मांगो को लेकर कर्माचारी काली पट्टी बांध कर अगले दो दिनों तक प्रदर्शन करेंगे. 


प्रदेश विश्वविद्यालयों के संघ 9 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन


विधानसभा चुनावों से पहले 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों, शिक्षकों और अधिकारियों ने आज से चरणबद्ध ढ़ंग आंदोलन शुरू किया. मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ, मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय पेंशनर्स संघ के तत्वावधान में प्रदेश के विश्वविद्यालयों के सभी कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं.


ये हैं प्रमुख मांगे


कर्मचारियों की मांग और प्रदर्शन की रणनीति के बारे में डीएवीवी गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के सचिव रमेश कुशवाहा ने बताया है कि, कर्मचारी सातवें वेतनमान से पेंशन देने, छठे वेतनमान से प्रदाय पेंशन में राज्य कर्मचारियों के अनुसार 212 प्रतिशत महंगाई राहत देने, 2007 के बाद नियुक्त स्थाई कर्मी कर्मचारियों को शीघ्र वेतन भुगतान करने, कुलसचिव के पद पर विश्वविद्यालय सेवा के अधिकारी की पदस्थापना जैसी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने आज इन्हीं मांगों को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन भी किया, ये प्रदर्शन मांगे पूरी होने तक जारी रहेंगी. 


2 जून से कर्माचारी करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल


कर्मचारियों ने बताया कि स्थाई कर्मी के शीघ्र नियमितीकरण, वर्ष 2005 के बाद नियुक्त नियमित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, विशेष कार्य भत्ते का भुगतान करने, विश्वविद्यालय कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ देने की भी कर्मचारियों की मांगे हैं. विश्विद्यालय कर्मचारी अगले दो दिन तक काली पट्टी बांधकर काम करने के बाद 17 से 25 मई तक एक एक घंटा कार्य का बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन, 26 मई को 5 घंटे तक काम का बहिष्कार किया जाएगा. 29 मई से 1 जून तक 6 घंटे तक कार्य बहिष्कार होगा और 2 जून से पूरी तरह काम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी.
 


ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी! कोरोना वायरस अब विदाई की ओर, सिर्फ इतने हैं एक्टिव मरीज