Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित किया जा रहे हैं. यह शिविर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के देखरेख में आयोजित किया जा रहा है. रोजगार शिविर की डेट को लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी गई है. आशीष सिंह और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने बताया 'दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन' के तहत रोजगार शिविर आयोजित किया जा रहा है. 


इन शिविरों के माध्यम से जिले की सभी जनपद पंचायत में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह रोजगार शिविर 8 से 16 अक्टूबर तक सभी जनपद में आयोजित किए जाएंगे. इन रोजगार शिविरों में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बड़ौदा स्वरोजगार संस्था द्वारा प्रशिक्षण के लिए परामर्श दिया जाएगा. रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों द्वारा सेल्स मार्केटिंग, बैंकिंग सेवा, मशीन ऑपरेटर आदि पद के लिए इंटरव्यू भी लिए जाएंगे.


क्या है पात्रता?
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया, इंदौर जिले में आयोजित किए जाने वाले रोजगार शिविर में हिस्सा लेने वाले बेरोजगारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास दसवीं पास की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. दोनों योग्यता होने पर रोजगार शिविर के स्थान पर जानकारी के लिए स्थानीय जनपद कार्यालय में भी बेरोजगारों द्वारा संपर्क किया जा सकता है. 


कब और कहां आयोजित होगा शिविर?
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 8 अक्टूबर को शासकीय महाविद्यालय कृषि उपज मंडी के पास सांवेर में शिविर आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 9 अक्टूबर को जनपद पंचायत परिसर देपालपुर और 15 अक्टूबर को तेजाजी चौक दतोदा जनपद महू में आयोजित किया जाएगा. इसी प्रकार 16 अक्टूबर को बुराना खेड़ी जनपद पंचायत इंदौर में शिविर आयोजित किया जाएगा.



ये भी पढ़ें- MP: देवास में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कमाल, 225 करोड़ लीटर पानी सहजे