MP: इंदौर में निगम कर्मचारियों और ठेले वालों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, जानें- पूरा मामला
MP Encroachment Removal: इंदौर में कई जगह सड़क पर रेड़ी लगाने की वजह ट्रैफिक जाम की शिकायत मिल रही थी. इसकी शिकायत मिलने पर अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई.
![MP: इंदौर में निगम कर्मचारियों और ठेले वालों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, जानें- पूरा मामला Indore Encroachment Removal Fight Between IMC Workers and Cart Vendor MP Police register FIR ANN MP: इंदौर में निगम कर्मचारियों और ठेले वालों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, जानें- पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/8839e1b22b2c39062fa725b502d824161720505943189651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Encroachment Removal News: इंदौर में सोमवार (8 जुलाई) को अतिक्रमण हाटने की कार्रवाई के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों और फल व्यापारियों के बीच जमकर मारपीट हुई. फल व्यापारियों ने जहां निगम कर्मचारियों को जमकर मारा. दूसरी ओर निगम कर्मचारियों ने भी फल व्यापारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
इस मामले में पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले ठेला व्यवसायियों पर एफआईआर दर्ज की है. ठेला व्यवसायियों पर यह एफआईआर इंदौर नगर निगम की ओर से दर्ज कराई गई है. आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला. इस पूरे घटनाक्रम की एक सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हो रही है.
'ठेला-गुमटी की वजह से बढ़ा ट्रैफिक जाम'
मामले की जानकारी देते हुए उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. सड़क किनारे लगने वाले ठेले और गुमटी की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि इसलिए ट्रैफिक जाम करने वालों के खिलाफ अनाउंसमेंट करने के साथ लगातार कार्रवाई भी की जा रही थी.
कार्रवाई करने पहुंची टीम के साथ हाथापाई
इसी क्रम में निगम रिमूवल विभाग के जरिये मोती तबेला, हरसिद्धि रोड किनारे खड़े ठेले वालों को भी बीते दिनों से सड़क से ठेला हटाने के लिए समझाइश दी जा रही थी, लेकिन चेतावनी के बाद भी ठेले नहीं हटाए गए. इसके बाद नगर निगम की रिमूवल विभाग ने ठेले वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी.
उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान दौरान इमरान, सलमान, हसन शेख, जब्बार, राजू चाचा और सौरभ के जरिये निगम रिमूवल की टीम के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई और शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए रोड जाम किया गया.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
लता अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान नगर निगम की टीम में विनीत कुमार, राजेंद्र यादव, मोहित शर्मा, मुकेश खरे, मनोज बेडवाल, योगेश नायक अश्विन उर्फ बबलू कल्याणे, शुभम गुर्दे, कमल कहार और सनी दिनेश पांडे शामिल थे. जिनके साथ आरोपियों ने मारपीट की. उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम की जानकारी सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद, उनके निर्देशानुसार हरसिद्धि रोड पर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले ठेला वालों के विरुद्ध रावजी बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें: Om Birla Indore Visit: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का आज इंदौर दौरा, जानें- उनके कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)