MP News: इंदौर के लसुड़िया क्षेत्र की एक फाइबर की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार को अचानक भीषण आग (Fire) लग गई. फैक्ट्री के अंदर मजदूर काम कर रहे थे जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं.
आग ने पास की फैक्ट्री को भी जद में लिया
गर्मी की शुरुआत होते ही इंदौर में शनिवार को आगजनी की पहली घटना सामने आई है. लसुड़िया क्षेत्र के एमआर 11 पर स्थित फाइबर की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पास में मौजूद एक और फैक्ट्री भी उसकी चपेट में आ गई. इस तरह वहां दो फैक्ट्रियों में आग लगने की घटना सामने आई है.
हादसे के दौरान फैक्ट्री में थे 70 मजदूर
बताया जा रहा है की आग लगने के दौरान फैक्ट्री में करीब 70 मजदूर थे. आगजनी कि घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया और फायर ब्रिगेड को भी मामले की सूचना दी. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू करने का प्रयास किया.
'आग बुझाने का प्रयास कर रहीं दमकल की 1 दर्जन गाड़ियां'
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही लसुड़िया पुलिस भी मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि सुबह अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां भी आ गईं. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में फाइबर की टंकी बनाने का काम किया जाता है. आग बुझाने में दमकल की करीब 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियां लगी हुई है, इसके अलावा और भी टेंकर बुलाए गए हैं. आसपास क्षेत्र में आग न फैले इसके लिए भी गाड़ियां लगा दी गई हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के समय फैक्ट्री के अंदर कुछ मजदूर थे जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है. आग बुझाने का प्रयास जारी है जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: