MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नकली निरीक्षक पकड़ाया है. पुलिस नकली निरीक्षक से पूछताछ कर रही है. उसने आम लोगों पर रौब जमाने के लिए निरीक्षक की वर्दी पहन रखी थी.


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान 35 वर्षीय गणेश परमार के रूप में हुई है. गणेश परमार लसूड़िया क्षेत्र में सोमवार की रात बाइक सवार को कार से टक्कर मारकर भाग रहा था. लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि अनियंत्रित तरीके से कार चला रहे परमार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निरीक्षक की वर्दी पहन रखी थी.


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया,'परमार सीआरपीएफ का बर्खास्त उप निरीक्षक है. आरोपी के निरीक्षक की वर्दी पहनने का मकसद आम लोगों पर रौब जमाना था. बाइक सवार को कार से टक्कर मारकर भागने के दौरान नकली निरीक्षक पकड़ा गया. लोगों ने पकड़कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.' उन्होंने कहा कि पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद आरोपी का मेडिकल कराया.


नकली निरीक्षक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मुताबिक आरोपी का भाई सीआरपीएफ में तैनात है. निरीक्षक की वर्दी उसके भाई की हो सकती है. उन्होंने बताया कि परमार के खिलाफ संबद्ध कानूनी प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है. हिरासत में लेने के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.


मानसून में इन पिकनिक स्पॉट का नहीं उठा सकेंगे लुत्फ, इंदौर कलेक्टर ने एंट्री किया बैन, जानें वजह