Indore Crime: मिनी मुंबई कहा जाने वाला इंदौर अपराध का गढ़ कहे जाने वाले मुंबई के नक्शे कदम पर चलता दिखाई दे रहा है. शहर में अपराध और धोखाधड़ी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी कड़ी में एक नकली डिप्टी कलेक्टर द्वारा नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. दरअसल इंदौर शहर में एक युवक को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक जालसाज ने उससे 5 लाख रुपए ठग लिए. जालसाज ने खुद को डिप्टी कलेक्टर बताया. मामला संज्ञान में आने पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 


आरोपी ने ऐसे की 5 लाख की ठगी


इंदौर एडिश्नल सीपी राजेश हिंगणकर ने बताया कि इंदौर के बंगाली चौराहे पर स्टूडियो संचालित करने वाले हिमांशु जैन ने क्राइम ब्रांच को शिकायत दी थी कि वर्ष 2020 में आरोपी मुकेश सिंह राजपूत उसके स्टूडियो पर पहुंचा था. उसने बताया कि मैं एसडीएम हूं और थप्पड़ मारने के कारण सस्पेंड चल रहा हूं और अभी मानव अधिकार में पदस्थ हूं. अगर किसी को भी नौकरी की जरूरत हो तो बताना. हिमांशु ने बताया कि इसके बाद वह उसके झांसे में आ गया, इसके बाद उसने फर्जी एसडीएम को नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपये दे दिए. इसके बाद जमीन के एक मामले में भी मुकेश ने फरयादी से लाखों रुपये ठग लिए. लंबा समय बीत जाने के बाद जब हिमांशु को नौकरी और जमीन कुछ भी नहीं मिला तो उसे मुकेश पर शक हुआ. इसके बाद हिमांशु ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


सीहोर में भी लोगों से कर चुका था ठगी


क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि कुछ समय पहले भी वह सीहोर में फर्जी एसडीएम बनकर लोगों के साथ ठगी कर चुका है. सीहोर पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई भी की थी. सीपी ने कहा कि पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा कि ठगी के शिकार कई और लोग उसकी शिकायत लेकर थाने आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ जारी है कि उसने और ऐसे कितने भोले-भाले लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है.


गौरतलब है कि जालसाजों द्वारा नित नए तरीके इजाद कर शहर में जालसाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जालसाजों के मन में पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो चला है. हालात ये हैं डिप्टी कलेक्टर बनकर ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले भी इंदौर शहर में नकली एसडीएम, नकली जज बनकर ठगी की वारदात करने वाले जालसाज पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


MP News: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की मांग- 'सदन में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दें सभी विधायक'