Indore Crime News: इंदौर (Indore) में तीन लोगों से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये ऐंठने के लिए उन्हें नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की कोशिश के आरोप में दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों में एक शातिर बदमाश भी शामिल है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक आनंद ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों की पहचान हेमंत चोपड़िया और राहुल लाखरे के रूप में हुई है.


उन्होंने बताया कि 15 साल की लड़की ने सोमवार रात आरोप लगाया था कि शहर के निपानिया क्षेत्र में तीन लोगों ने उसके साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म किया और इसके बाद वे उसे शराब की एक दुकान के पास झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. आनंद ने बताया कि जब एक महिला उप निरीक्षक के जरिये लड़की को भरोसे में लेकर बात की गई, तो इन तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का उसका आरोप सही नहीं पाया गया.


डीसीपी ने क्या बताया
उन्होंने कहा कि लड़की को चोपड़िया ने इस बात के लिए राजी किया था कि वह पुलिस थाने में तीन व्यक्तियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराए ताकि बाद में अदालत में समझौते के बदले इन लोगों से एक करोड़ रुपये की रकम ऐंठी जा सके. डीसीपी ने बताया कि गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार की लड़की को चोपड़िया ने अवैध वसूली से प्राप्त होने वाली रकम का आधा हिस्सा देने का लालच दिया था. 


उन्होंने बताया कि हेमंत चोपड़िया पर संगीन अपराधों को लेकर शहर में 10 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज हैं. अभिषेक आनंद ने बताया कि साजिश में शामिल राहुल लाखरे ने नाबालिग लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म भी किया था.


MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 20 जिलों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान, बरसात का येलो अलर्ट जारी