MP News: मध्य प्रदेश में किसानों की फसलों का भाव लगातार कम हो रहा है. परेशान किसानों के सामने जीने मरने का संकट पैदा हो गया है. इंदौर में लहसुन और प्याज के उचित दाम नहीं मिलने के कारण किसान युवा संगठन ने अनूठा प्रदर्शन किया. आज युवा किसान संगठन के बैनर तले पलसीकर कॉलोनी से कलेक्टर कार्यालय तक किसान बचाओ देश बचाओ रैली निकाली गई. नाराज किसानों ने राज्य कृषि मंत्री कमल पटेल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुखौटे लगाकर कलेक्टर कार्यालय पर लहसुन को फेंक दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मॉल और दुकानों पर लहसुन का दाम 150 रुपए किलो
विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. युवा किसान संघ के पदाधिकारी रविंद्र चौधरी ने बताया कि मालवा और निमाड़ में लसहुन की सबसे ज्यादा पैदावार होती है. लेकिन मंडियों में लहसुन को एक रुपए प्रति किलो के भाव से खरीदा जा रहा है. मॉल और दुकानों पर लहसुन 150 रुपए किलो तक बिक रहा है. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है. किसानों को उपज की लागत तक नहीं मिलने के कारण फसल सड़कों पर फेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है.
MP News: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 58 साल की 'अनारकली' से 'सलीम' को हुआ इश्क
'राज्य और केंद्र के कृषि मंत्री आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं'
राज्य और केंद्र के कृषि मंत्री आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं और किसानों के हित में ध्यान नहीं दे रहे हैं. किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिलने के कारण जीना दुश्वार होता जा रहा है. इंदौर जिले में ही करीब दो हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है. हमारी मांग है कि लहसुन और प्याज के दाम बढ़ाकर उचित मूल्य पर खरीदी की जाए. पिछले 4 महीनों से लगातार प्रदर्शन कर सरकार तक बात रख रहे हैं. अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तो राजभवन का घेराव करेंगे. राजभवन से भी हमारी बात नहीं सुनी जाती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को नतीजे देखने को मिलेंगे. तहसीलदार धीरेन्द्र पाराशर ने बताया कि आज युवा किसान संघ की ओर से एक ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन के माध्यम से लहसुन और अन्य कृषि उपज का उचित दाम की मांग की गई है. कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन को आगे भेज दिया जाएगा.