Onion Farmers Protest: इंदौर की चोइथराम मंडी (Choithram Market) में किसानों ने अपनी समास्याओं के समाधान के लिए विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. इसके लिए किसानों ने सबसे पहले सड़क पर प्याज (Onion) फेंकी. इसके बाद जमकर नारेबाजी करते हुए मंडी प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. दरअसल, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चोइथराम फल और सब्जी मंडी है.
इसे प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी भी कहा जाता है. वहां सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों ने मंडी गेट पर जमा होकर मंडी प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर अपनी फसल की प्याज फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों की मांगों में एमएसपी गारंटी कानून, भावांतर योजना, किसानों द्वारा उत्पादित सभी फसलों का एमएसपी लागू जल्द लागू करना आदि शामिल हैं. किसानों ने मंडी के सह सचिव धर्मेंद्र सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा.
मांगें जल्द पूरी करे मंडी प्रशासन
प्रदर्शन कर रहे किसान महासंघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार पाटीदार ने बताया कि राष्ट्रीय किसान मजूदर महासंघ के बैनर तले चोइथराम सब्जी मंडी में प्रदर्शन किया गया. किसानों की मांग है कि एमएसपी गारंटी कानून, भावांतर योजना चालू करना, किसानों द्वारा उत्पादित सभी फसलों का एमएसपी और तोल संबंधी शिकायते हैं. किसानों के ठहरने की व्यवस्था भी मंडी प्रबंधन द्वारा नही की गई है. कई अन्य मांगे भी हैं. उन्होंने कहा कि मंडी प्रशासन जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा करे, नहीं तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.
क्या कहा मंडी के सह सचिव ने जानें
मंडी सह सचिव धर्मेंद्र सिंह तोमर ने बताया की किसानों ने गेहूं, चना समेत सभी उपज फसल को लेकर मांग की है. तौल संबंधी बात हमारे लिए लिखी गई है. यदि ऐसा है तो हम उसे तुरंत बंद कराएंगे. शेड की मांग की गई थी, तो इसके लिए हमारी तकनीकी शाखा आंकलन कर डिमांड भेजेगी.
जरूरत होगी तो जरूर निर्माण होगा. रही बात किसान भवन की तो उसका भी निर्माण चल रहा है. पिछले दिनों उपयोग नहीं होने के कारण उसकी हालत कुछ खराब हो चुकी है. अभी काम चल रहा है. हालांकि किसानों के ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था अलग से की गई है.
यह भी पढ़ें : IPL Betting: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में चल रहा था IPLका सट्टा, पुलिस ने कइयों की धड़पकड़, 55 लाख का सामान बरामद