Indore News: इंदौर में दीपावली के दूसरे दिन यानी धोक पड़वा पर दिल दहला देने वाला एक संगीन मामला सामने आया है. इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बेटी के साथ उसके पिता और पड़ोस में ही रहने वाले किराएदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि मार्च 2021 से ही पिता पड़ोसी के साथ मिलकर अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करता आ रहा था, जिसके बाद बेटी गर्भवती हो गई.
पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों को किया गिरफ्तार
डरी सहमी मासूम ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर अपनी दादी के साथ खजराना थाने पर जाकर अपने पिता और पड़ोसी किराएदार सोनू उर्फ कुंदन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर पिता और पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है.
पुलिस ने पीड़िता की काउंसलिंग भी कराई
मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग के साथ इस साल के मार्च माह से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. लिहाजा, पुलिस ने पीड़िता की मानसिक स्थिति को समझते हुए महिला पुलिस से काउंसलिंग भी कराई है. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने शनिवार को बताया कि आरोपी पिता और पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें :-
MP News: इंदौर में आपसी विवाद में हुई एक युवक की हत्या, दो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी
MP News: सड़क किनारे खड़ी स्टेशनरी कंटेनर से टकराई मिनी बस, आग लगने से 3 की मौत