Indore Crime News: इंदौर (Indore) में पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस के दो जवानों को घायल अवस्था में असपताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस मामले में अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. परदेसीपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. 


थाना प्रभारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का नाम रोशन यादव है. वाहनों की चेकिंग के दौरान रोशन ने एक गाड़ी को रोका. तभी उस पर सवार दोनों बदमाशों ने रोशन पर चाकू से हमला कर दिया. रोशन के साथ मौजूद पुलिसकर्मी भोला यादव ने तुरंत रोशन को पास के शेल्बी अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए तुरंत नाकेबंदी की.


इंदौर में चल रही जी-20 बैठक, प्रशासन के उड़े होश
अफसरों ने हमला करने वाले बदमाशों की जानकारी निकाली है. बदमाशों के नाम अमन, हर्ष, रितिक और गंज सीहोर है. यही नहीं पुलिस ने मामले में एक बाइक को भी जब्त किया है. आपको बता दें कि इंदौर में इस समय 29 देशों के दर्जनों मेहमान आए हुए हैं. वहीं इस घटना के बाद इंदौर जिला प्रशासन के होश फाख्ता हो गए हैं कि आखिर ये घटना कहीं कोई नकारात्मक छवि न बना दे . 


बदमाशों में नहीं बचा पुलिस का खौफ
जी-20 के चलते इंदौर शहर में वैसे भी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. इतनी सुरक्षा होने के बावजूद आयोजन स्थल से चंद किलोमीटर की दूरी पर ये घटना हुई जो साबित कर रही है कि अब बदमाशों में पुलिस का खौफ नही बचा है. 


MP Monsoon Update: रातभर तरबतर हुए एमपी के कई जिले, 16 जिलों में भारी बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का हाल