Indore Encounter: इंदौर में बुधवार दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हो गई. इसमें दोनों ओर से फायरिंग हुई है. जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई है. पूरी घटना इंदौर की है. जहां बुधवार दोपहर एमजी रोड थाना क्षेत्र के पत्थर गोदाम में बदमाशों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर गोली चलाई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की है. क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी के अनुसार तीन अरोपी अकरम उर्फ जिन्न, इमरान उर्फ इम्मू और जफर को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. तभी पूछताछ के दौरान दो अरोपी अकरम और इमरान मौका पाकर पुलिस की गिरफ्त से भाग निकले.


बदमाशों ने की फायरिंग


पुलिस टीम ने पीछा किया और दोनों अरोपी पत्थर गोदाम के पीछे खाली पड़े मैदान में छुप गए. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो बदमाशों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग हुई है. पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हुए हैं.


MP News: मध्य प्रदेश में पहली क्लेम ट्रिब्यूनल, जानिए कैसे करेगा खरगोन में हुए दंगे की सुनवाई?


गंभीर धाराओं में दर्ज है केस


घायलों को एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. घायल का नाम अकरम बताया जा रहा है. अकरम और इमरान के खिलाफ रावजीबाजार थाने और चंदन नगर थाने में जानलेवा हमला करने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं.  बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने बुलाया था. इसी दौरान मौका पाकर दोनों फरार हो गए थे. इनके खिलाफ पहले से दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. फिलहाल घायल को एमवाय अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं अब पुलिस आरोपियो से अन्य मामलों में भी पुछताछ करेगी.


ये भी पढ़ें-


Madhya Pradesh Health camps: सोमवार से एमपी में होगी स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत, जानिए- आपके ब्लॉक में कब होगा आयोजन