Indore News: इंदौर के राजवाड़ा स्थित कपड़ों के शोरूम में बीती रात भीषण आग लग गई. आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है वही सूचना मिलने पर फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यह आग किस कारण से लगी इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है वही मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.


इंदौर के छत्रीबाग क्षेत्र स्थित पोरवाल ड्रेसेस पर बीती रात भीषण आग लग गई. यह आग उस वक्त लगी जब लोग दुकानें बंद करके घरों की ओर जा रहे थे. देर रात लगी आग के कारण दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. 


MP News: आज 'राजा' के गढ़ में पहुंचेंगे सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया, देंगे 134 करोड़ सौगात


देखते ही देखते शोरूम जलकर राख हो गया 


वीडियो में जो तस्वीरे दिख रहीं हैं उसे गौर से देखा जाए तो शोरूम में आग दो जगह लगी दिखाई देगी, जहां शोरूम की पहली मंजिल और तीसरी मंजिल पर आग लगी है. चिंगारी से शुरू हुई आज ने कब भीषण रूप ले लिया यह पता ही नहीं चला.वहीं दूसरी ओर वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से आग धीरे-धीरे पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले रही है. देर रात की इस घटना को जिसने भी राह निकलते देखा उसने यह नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आज और भी ज्यादा भीषण रूप ले सकती थी और आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में भी ले लेती.



इधर आग लगने की सूचना मिलने पर पोरवाल ड्रेसेस के संचालक सहित आसपास की दुकानों के दुकानदार भी पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया वही समय रहते स्थानीय व्यापारी और लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दे दी ताकि समय पर आग को बुझाया जा सके मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कुछ समय बाद ही आग पर काबू पा लिया.


मंडी में भी लगी थी भीषण आग 


इंदौर में इससे पहले चोइथराम सब्जी मंडी परिसर में भी बड़ी आग लगी थी और इस आग में लाखों रुपए का नुकसान व्यापारियों और किसानों को हुआ था उस समय भी आग में भयावह रूप ले लिया था बताया जा रहा था कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.