Indore: निगमकर्मी और रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के बीच जमकर हुई हाथापाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Madhya Pradesh News: अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथ पर व्यापार करने वालों से नगर निगम कर्मचारियों का विवाद हो गया. बता दें कि निगम कर्मियों पर दादागिरी का आरोप लगाया जा रहा है.
MP News: इंदौर में स्मार्ट सिटी के नाम पर निगम कर्मचारियों की दादागिरी एक बार फिर देखने को मिली. रविवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथ पर व्यापार करने वालों से नगर निगम कर्मचारियों का विवाद हो गया. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सबसे साफ स्वक्ष शहर का छः बार तमगा हासिल करने वाले इंदौर शहर में आगामी जनवरी माह में अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने जा रहा है. इसे लेकर इंदौर शहर को सजाने और सवारने का कार्य भी चल रहा है.
मारपीट वीडियो वायरल
इस दौरान नगर निगम कर्मचारी फुटपाथ पर किए गए कब्जों पर भी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसे लेकर कई बार व्यापारियों द्वारा इसका विरोध भी किया जाता आ रहा है. उसी कड़ी में रविवार को भी निगम कर्मचारियों और व्यापारीयों के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसका वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि निगम कर्मियों पर दादागिरी का आरोप लगाया जा रहा है.
सराफा थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि रविवार को क्षेत्र के खजूरी बाजार में फुटपाथ पर व्यापार करने वालों के खिलाफ नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी. उसी बीच कार्रवाई के दौरान व्यापारियों और नगर निगम की टीम के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई, जिसे लेकर दोनों पक्षों ने सराफा थाने में आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं अब पुलिस घटना स्थल के सिसिटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों से भी वीडियो फुटेज मांगे हैं. जांच के बाद जो भी वीडियो में मारपीट करता दिखाई देगा, उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ेंः Damoh: सीएम कन्यादान योजना में घटिया सामान मिलने की शिकायत, नाराज सीएम शिवराज ने देर रात लगाई अफसरों की क्लास