MP News: पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर गलत टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ इंदौर में दर्ज हुई FIR
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन 30 दिसंबर 2022 को हुआ था. इसी दौरान इंदौर के एक शख्स ने ट्विटर पर गलत टिप्पणी की थी. अब उस पर FIR दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.
इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का कुछ दिन पहले अहमदाबाद (Ahmedabad) के अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) सहित सभी राजनीतिक पार्टी व सभी छोटे-बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर इंदौर (Indore) के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री व उनकी दिवंगत मां को लेकर अनर्गल टिप्पणी कर दी थी, जिस पर अब कार्यवाही हो गई है.
इंदौर शहर में दर्ज हुई एफआईआर
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के पदाधिकारियों ने शनिवार को इंदौर के संयोगिता गंज थाने में विवादित टिप्पणी करने वाले शख्स हेमंत मालवीय पर एफआईआर दर्ज करवाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी एवं उनकी दिवंगत मां को लेकर की गई गलत, झूठी एवं छवि धूमिल करने मात्र के लिए टिप्पणियों सहन करने योग्य नहीं है. इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने कहा, 'सभी को विदित है कि 30 दिसंबर 2022 को नरेंद्र मोदी की माता का दुखद निधन हो गया है जिसको लेकर पूरे देश में शोक की लहर है. ऐसे में इस दुखद समय में भी हेमंत मालवीय द्वारा मानवता की सारी हदें पार करते इस तरह की टिप्पणी की गई है जो कि सहन करने योग्य नहीं है.
धारा 188 के तहत दर्ज हुआ मामला