Indore Fire: बायो CNG प्लांट के पास कचरे की पहाड़ी में बार-बार क्यों लग रही आग? निगम के दावे पर सवाल
Indore News: एसआई शोभाराम चौधरी ने बताया कि सुबह 7 बजे फायर बिग्रेड को सूचना मिली थी कि कचरे की पहाड़ी में आग लगी है. दोपहर 1 बजे तक एक लाख लीटर पानी का छिड़काव के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया गया.
Indore Fire News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से बड़ी खबर आ रही है. रविवार सुबह 7 बजे देवगुराडिया स्थित एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट से लगी कचरे की पहाड़ी पर अचानक आग लग गई. आग की लपटों के साथ आसमान तक उठते धुएं देखे जाने से हड़कंप मच गया. लोगों ने अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर नगर निगम का टैंकर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी परेशानी आ रही थी. आसमान में दूर तक धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था. हवा से आग कई किलोमीटर दूर तक फैल गई थी.
एक बार फिर लगी कचरे के ढेर में आग
एसआई शोभाराम चौधरी ने बताया कि सुबह 7 बजे फायर बिग्रेड को सूचना मिली थी कि कचरे की पहाड़ी में आग लगी है. तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. आग बुझाने में करीब एक लाख लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा चुका है. दोपहर एक बजे तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका है.
लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार कचरे के ढेर में आग लगी है. ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे में आग लगना सामान्य है. आग से उठनेवाले धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत होती है. हवा के साथ धुआं ही नहीं कचरा भी उड़कर रहवासियों के घरों में आ जाता है. इसकी कई बार शिकायत भी की गई है.
पास में बायो सीएनजी प्लांट से चिंता
लेकिन नगर निगम अधिकारियों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगती. लोगों की चिंता पास में बायो सीएनजी प्लांट होने की वजह से भी है. बता दें कि ट्रेचिंग ग्राउंड से लगा एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी गैस प्लांट है. बायो सीएनजी गैस प्लांट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. आग की चपेट में प्लांट के आने से बड़ा हादसा हो सकता है.
बता दें कि इंदौर नगर निगम की तरफ से शहर का कचरा जमा किया जाता है. निगम दावा करता है कि शहर में शत प्रतिशत कचरे का निपटान किया जाता है. फिर कचरे का पहाड़ बन जाना निगम के दावे को झुठलाता है. आग बुझाने में 1 लाख लीटर भी पानी भी कम पड़ जाता है.