Indore Godown Fire News: इंदौर में बीती रात पेंट के गोदाम  (Paint Godown Fire) में आग लग गई. रात से ही हजारों लीटर पानी और फोम का इस्तेमाल करने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. घटना में जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. बीते कुछ दिनों से एमपी में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. यह गोदाम छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मधुमिलन चौराहे पर एक बहुमंजिला इमारत में मौजूद है. अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.


आग लगने की घटना का पता चलने पर पहले तो स्थानीय लोगों ने इसे बुझाने की कोशिश की और जैसे ही लपटें तेज होने लगीं पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई. जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया. इसके अलावा स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे. आकाश ने निगम वर्कशॉप इंचार्ज मनीष पांडे को फोन कर पोकलेन मशीन बुलवाई. बताया जा रहा है कि लोहे की जाली लगी होने की वजह से अंदर पानी भेजने में दिक्कत हो रही थी. जाली तोड़ कर आग पर काबू करने की कोशिश की गई लेकिन यह कोशिश भी नाकाम रही. 12 घंटे बीत जाने के बाद भी अंदर से आग की लपटें उठ रही हैं.


अब तक 40 टैंकर पानी का किया जा चुका है इस्तेमाल
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर एसपी निगवाल पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर दमकल की गाड़िया भेजी गईं और रात से ही फायर बिग्रेड द्वारा आग बुझाने काम जारी है. आग बुझाने के लिए 40 से ज्यादा टैंकर पानी लग चुका है. आग की भयावह स्थिति को देखते हुए फोम का इस्तेमाल भी किया गया है. भीषण आग की वजह से गोडाउन में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयावह थी कि आसपास के पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया. एहतियातन आसपास की कई दुकानों को खाली करवाया गया. वहीं कई घंटों की मशक्कत के बाद फायर की टीम आग को काबू नहीं कर पाई है. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


MP News: मानहानि मामले में बढ़ सकती हैं सीएम शिवराज की मुश्किलें, 29 अप्रैल को विवेक तंखा के होंगे बयान