Indore Cylinder Blast: सिसिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग से हड़कंप, घंटों मशक्कत के बाद बुझाई गई
आग बुझाने के लिये दमकल की टीम को 3 से 4 घंटों का समय लगा. आग की भयावहता का अंदाजा दमकल टीम की मशक्कत से लगाया जा सकता है. गनीमत रही कि अगलगी के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था.
Indore News: आर्थिक राजधानी इंदौर में आज सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी आग से हड़कंप मच गया. आग ने देखते देखते विकाल रूप धारण कर लिया. धमाकों के साथ आग की लपटें आसमान में फैल गईं. कुछ ही पलों में घर जलकर स्वाहा हो गया. आग की लपटें देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. अफरातफरी के बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
3 4 घंटों में मशक्कत से बुझाई गई आग
आग बुझाने के लिये दमकल की टीम को 3 से 4 घंटों का समय लगा. आग की भयावहता का अंदाजा दमकल टीम की मशक्कत से लगाया जा सकता है. गनीमत रही कि अगलगी के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. दुर्घटना के वक्त पूरा परिवार घर से बाहर गया हुआ था. अगलगी की घटना बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम काली बिल्लोद में हुई. मालिक मकान मिथुन परिवार के साथ ताला लगाकर किसी काम से बाहर गए हुए थे. घर से परिवार को निकले हुए थोडी देर हुआ था.
दो गैस सिलेंडरों में बारी बारी से ब्लास्ट
दो गैस सिलेंडरों में बारी बारी से ब्लास्ट हो गए. काली बिल्लोद ग्राम के एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में गैस के सिलेंडरों को चपेट में ले लिया. फिलहाल अगलगी का कारण सामने नहीं आया है. गनीमत रही कि घर के सदस्य बाहर था. अगलगी में कोई जनहानि नही हुई और बड़ा हादसा टल गया. हालांकि घर गृहस्थी का पूरा सामान आग की भेंट चढ़ गया. फायर बिग्रेड और स्थानीय बेटमा पुलिस जांच में जुट गई है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.