Biomec Health Care Pvt Ltd: इंदौर में गर्मी के मौसम में अलग-अलग क्षेत्रों से आगजनी की घटना सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के मांगलिया क्षेत्र में मौजूद एक दवाई के गोदाम में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. जहां पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया है. दरअसल पूरी घटना इंदौर के मांगलिया की है. मांगलिया में बायोमेक हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक गोदाम था. उस गोदाम में विभिन्न तरह के दवाइयों की सिरप और टैबलेट रखी हुई थी. बुधवार देर रात अचानक से इस गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते तकरीबन ढाई से तीन एकड़ में फैला गोदाम पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया.


आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. जैसे ही आगजनी की घटना दमकल विभाग को लगी दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचा। तकरीबन तीन से चार घंटों की मशक्कत करने के बाद आगजनी की घटना पर काबू पाया गया.


Jabalpur News: जबलपुर के गांवों में खरीद कर पी रहे हैं पानी, सरपंच इस तरह करते हैं पीने के पानी की व्यवस्था


मौके पर मौजूद थे अधिकारी


बता दें इस दौरान दमकल विभाग  की गाड़ी इंदौर और देवास से भी बुलवानी पड़ी. करीब 04 लाख लीटर पानी जो कि करीब 40 से ज्यादा पानी के टैंकरों की मदद से आगजनी की घटना पर काबू पाने में इस्तेमाल किया गया. इस दौरान विभाग के तकरीबन 25 कर्मचारी और फायर विभाग के एसपी खुद मौके पर मौजूद रहे और आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास करते रहे.


वहीं जिस समय दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी उस समय आग भीषण रूप ले चुकी थी. दमकल विभाग ने एहतियात बरतते हुए आगजनी की घटना पर घंटों संघर्ष करते हुए काबू पा लिया गया.


करोड़ों का हुआ नुकसान


फिलहाल आगजनी की इस घटना में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. गोदाम में अलग-अलग बीमारी की दवाइयां रखी हुई थी. प्रारंभिक तौर पर आग किन कारणों के चलते लगी इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को भी नहीं है. वहीं गोदाम के अंदर भी फायर इक्विपमेंट सिस्टम नहीं लगे थे. वहीं गोदाम किसी राजीव अग्रवाल का बताया जा रहा है. गोदाम के अंदर विभिन्न तरह की जो दवाइयां रखी हुई थी उसके मालिक मनीष खंडेलवाल बताए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


MP News: सरकारी राशन की दुकान पर अगर बायोमैट्रिक्स से राशन न मिले तो परेशान न हों, सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था