Indore News: इंदौर के MR 11 स्थित बाईपास पर आज दोपहर में एक वाइन शॉप में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया आग क्यों लगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है लेकिन आज की खबर लगते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और आपको बुझाने का प्रयास किया.
इंदौर के बाईपास स्थित MR 11 पर एक वाइन शॉप में आज दोपहर में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुब्बार उड़ाता नजर आ रहा था.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
हाईवे पर मौजूद दुकान में आग लगते ही हड़कंप मच गया और आग की चपेट में देखते-देखते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई. आग क्यों लगी इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें पहले एक चिंगारी दिखाई दी और शायद यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. जैसे ही आग बेकाबू हुई लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल करके इसकी सूचना दी और फायर की टीम मौका स्थल के लिए रवाना हुई.
दुकान में रखे माल का हो गया काफी नुकसान
खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, हालांकि दुकान के बाईपास पर होने की वजह से फायर गाड़ियों को पहुंचने में थोड़ी देर हो गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी वजह से दुकान में रखे माल का काफी नुकसान हो गया.
बिजली उपकरणों का इस्तेमाल करें संभाल कर
दरअसल इंदौर सहित पूरे देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है इंदौर की बात करें तो पिछले दिनों तापमान 47 डिग्री के आसपास पहुंच गया था भीषण गर्मी की वजह से विद्युत उपकरणों में भी आग लग रही है, वहीं कई घटनाएं एसी के फटने की भी सामने आ चुकी है, ऐसे में फायर विभाग ने भी अपने स्तर पर गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को जागरूक किया था कि वह बिजली उपकरणों का इस्तेमाल संभाल कर करें, ऐसे में जबकि भीषण गर्मी पड़ रही हो तो यह देखना जरूरी होता है कि कहीं वायरिंग लूज तो नहीं है या कहीं शॉर्ट सर्किट होने की संभावना तो नहीं है.
ये भी पढ़ें: पुरानी सहेलियों ने फिल्मी अंदाज में एक दूसरे पर चलाए चाकू, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर हुआ विवाद