Indore News Today: इंदौर के गीता भवन में ओला कंपनी का शोरूम है. इस शोरूम में गुरुवार (29 अगस्त) को अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. किसी ने इसकी सूचना ने फायर ब्रिगेड को दे दी. इस घटना में अभी किसी जनहानि की सूचना नहीं है.


गीता भवन स्थित ओला कंपनी के शोरूम में आगजनी सूचना मिलते ही मौके फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. इस घटना का सबसे सकारात्मक पहलू ये रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है.


लाखों का माल जलकर खाक
ओला शोरूम में आगजनी की घटना से लाखों रुपये माल जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मौके पर बड़ी संख्या पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौजूद हैं.


पुलिस ने क्या कहा?
संयोगितागंज के एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक शोरूम में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की घटना के बाद पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया है.  उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. 


आगजनी की घटना के बारे में एसीपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें पहुंच गईं. आग बुझाने के कार्य में फायर ब्रिगेड की टीम लगी हुई है. इस घटना के बाद पुलिस ने शोरूम के आस पास के सभी सड़कों पर आवगमन को डायवर्ट कर दिया.


कैसे लगी आग?
एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी है, इसका पता नहीं चल पाया है. आग बुझने के बाद जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी. उन्होंने बताया कि यह इलेक्ट्रिक शोरूम था, ऐसे में सभावना है कि शॉर्ट सर्किट या बैट्री में आग लगने की वजह से यह घटना घटी है.


ये भी पढ़ें: उज्जैन में मूर्तिकारों का हौसला बढ़ाने के लिए कलेक्टर-एसपी ने किया ये काम, लोगों से की खास अपील