इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दरगाह में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना सामने आने के बाद समाज के लोग दरगाह के समीप एकत्र हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर आगे की जांच की बात कही है. वहीं दरगाह समीर रोड स्थित एक गांव में होने की बात सामने आ रही है. पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जानकारी निकाली जा रही है.


100 डायल नहीं पहुंची समय पर 


जानकारी के अनुसार बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड स्थित गांव बावड़ी के नजदीक बनी हुई दरगाह शरीफ मामू भांजे वाली के नाम से यह दरगाह है देर रात लगभग 2:00 से 3:00 बजे के करीब अचानक दरगाह के अंदर आग लगने की सूचना के बाद समाज से कई लोग दरगाह पर पहुंचे. उन्हें यह शंका है कि किसी व्यक्ति ने धार्मिक उन्माद फैलाने के नापाक मकसद से दरगाह के अंदर यह आग लगाई है.


वहीं पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना के वीडियो सामने आने के बाद समाज जनों का कहना है कि यह आग असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है वहीं घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद भी मौके पर पुलिसकर्मी घटना स्थल पर देर तक नहीं पहुंचे. इसके बाद समाजजनों ने ही देर रात थाने पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.


गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र और एमजी रोड थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व द्वारा दरगाह और मस्जिद पर पेट्रोल बम फेंकने की घटना सामने आई थी जिसमें डीसीपी जोन वन आदित्य मिश्रा द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन रविवार देर रात इस घटना के बाद फिर से इंदौर शहर की शांतिपूर्ण माहौल को बिगड़ने के लिए और सामाजिक तत्वों द्वारा यह घटनाक्रम किया गया है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगने से गरमाई राजनीति, राजेंद्र राठौड़ और हनुमान बेनीवाल ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना