Indore Firecracker Factory Blast: इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज (मंगलवार) दोपहर धमाका हो गया. तेज आवाज से आसपास के लोग सहम गये. घटना में काम कर रहे तीन मजदूर घायल हुए हैं. घायलों का इलाज इंदौर के निजी अस्पताल में चल रहा है. फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच की बात कही. स्थानीय विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि जांच में दोषी पाये गये अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस, पटवारी, तहसीलदार की नजर से फैक्ट्री कैसे बच गयी.


पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट


कलेक्टर ने कहा कि पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस शाकिर शेख के नाम पर है. पहले की रिपोर्ट्स से स्पष्ट है कि फैक्ट्री जंगल में है. पटाखा फैक्ट्री रहवासी क्षेत्र से बहुत दूर है और इसके साथ-साथ स्ट्रक्चर्स भी काफी दूरी पर बने हुए हैं. लेकिन फैक्ट्री में ब्लास्ट के क्या कारण रहे और किस वजह से हादसा हुआ ये जांच का विषय है. घायलों की स्थिति पर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि बर्न केसेस में मरीज को आइसोलेट कर दिया जाता है.




घटना में तीन मजदूर घायल


इसलिए अभी डॉक्टर लगातार इलाज कर रहे हैं. कलेक्टर पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में घायल हुए मजदूरों का हालचाल जानने चोइथराम अस्पताल पहुंचे थे. स्थानीय विधायक उषा ठाकुर ने भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होनें कहा कि जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जायेगी.






उन्होंने कहा कि इस मामले में कहीं न कहीं आम नागरिकों की भी जिम्मेदारी बनती है. ठाकुर ने कहा कि ये भी सवाल उठता है कि जब मौके पर पुलिस, पटवारी, तहसीलदार सब दौरा करते हैं तो आखिर ये फैक्ट्री उनकी नजर से कैसे बच गयी. आपको बता दें कि हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद इंदौर प्रशासन अलर्ट मोड में है. 


MP Lok Sabha Election 2024: दिग्विजय सिंह ने किया नामांकन, पत्नी के अलावा वकील, एक-एक मजदूर और किसान थे मौजूद