Indore First Commissioner: मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में पहली बार कमिश्नर प्रणाली गुरुवार शाम लागू हुई, जिसके बाद शुक्रवार दोपहर भारत के सबसे स्वच्छ इंदौर शहर में हरिनारायणचारी मिश्रा को प्रथम कमिश्नर की कमान सौंपी गई. दरअसल इंदौर शहर में कमिश्नर प्रणाली गुरुवार शाम लागू होने के बाद से ही कानून व्यवस्था को लेकर इन्दौर पुलिस को कई तरह के अधिकार प्राप्त हुए हैं. वहीं इन्दौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र को कमिश्नर ऑफ पुलिस बनाया गया है.
'बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण पल'
हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार पुलिस के लिए मुख्य तौर पर आंतरिक सुरक्षा अपराधियों पर सख्त कदम और बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण पल है. उन्होंने बताया कि कमिश्नरी प्रणाली को लेकर पुलिस विभाग पर दायित्व बड़े हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षा और सम्मान मिले, इसके लिए पुलिस प्राथमिकता से काम करेगी. वहीं कमिश्नर मिश्र ने कहा कि आम जनता को सरलता से न्याय प्रणाली तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए पूरा पुलिस विभाग इस कमिश्नरी के अधीन काम करेगा.
'बेहतर व्यवस्था स्थापित करने को लेकर करेंगे काम'
बताते चलें कि कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद संसाधन की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था मिलने के बाद धीरे-धीरे आवश्यक संसाधनों को जुटाया जाएगा और नए अधिकारियों को उन संसाधनों के अधीन काम करने के अनुरूप बेहतर व्यवस्था स्थापित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे ताकि शहर में बेहतर कानून व्यवस्था लागू की जा सके.
यह भी पढ़ें-
Gen Bipin Rawat Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत, नम आंखों से बेटियों ने किया माता-पिता का अंतिम संस्कार