Indore Cricket Museum: मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Madhya Pradesh Cricket Association) के द्वारा पहली बार इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम में एक म्यूजिम का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें देश और दुनिया के कई क्रिकेटरों का सामान रखा जाएगा. बता दें कि एमपीसीए के द्वारा इस तरह की पहल पहली बार की गई है और इसको लेकर कई तरह की तैयारियां भी की जा रही हैं. एमपीसीए के पदाधिकारी रोहित पंडित (Rohit Pandit) का कहना है कि पहली बार इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इस तरह के म्यूजियम का निर्माण करवाया जा रहा है.
इस म्यूजियम में देश और दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ सहित कई क्रिकेटरों का सामान रखा जाएगा. सीके नायडू ने जिस तरह से अपना बल्ला लंदन के एक म्यूजियम में दिया है उसकी जानकारी और उसका एक फोटो इंदौर के होल्कर स्टेडियम में लगाया जाएगा. बता दें कि, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में MPCA के द्वारा जो म्यूजियम बनाया जा रहा है उस म्यूजियम में 125 महान खिलाड़ियों ने अपना सामान रखने की परमिशन MPCA को दे दी है.
एमपीसीए के पदाधिकारियों ने कही ये बात
एमपीसीए के पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि जिस तरह से लंदन के तुषाद म्यूजियम में बड़े-बड़े क्रिकेटरों के साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटी के मोम के पुतले रखे गए हैं उसी तर्ज पर इंदौर के एमपीसीए में भी दिग्गज खिलाड़ियों के मोम के पुतले आने वाले समय में होंगे, ये तब होगा म्यूजियम पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा. बता दें कि एमपीसीए ने पहली बार इस तरह की अनूठी पहल की है. एमपीसीए ने 2011 में इस तरह म्यूजियम की बनाने की योजना बनाई थी और अब इस तरह के म्यूजियम की शुरुआत कर दी है जो आने वाले दिनों में पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा. इसमें आम जनता भी अपने पसंद के खिलाड़ियों के सामान के साथ ही उनसे जुड़ी जानकारी भी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें :-
Ujjain News: उज्जैन में श्रद्धालुओं के लिए जी का जंजाल बना RTO का अभियान, जानें- क्या है पूरा मामला