Indore: इंदौर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Indore News: इंदौर क्राईम ब्रांच ने एक बड़े अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने यूपी की अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के पांच अरोपियो को गिरफ्तार किया है.
![Indore: इंदौर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे Indore Five accused of inter state vehicle thief gang arrested in Indore vehicles worth crores seized ANN Indore: इंदौर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/d88e6f87d35f627e0f7be8b45ba91d5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Crime Branch: इंदौर में लगातार वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही थी. उसी कड़ी में इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा एक बड़े अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने करोड़ों रुपये की चोरी का खुलासा किया है. इंदौर क्राईम ब्रांच के एडीशनल सीपी राजेश हिंगणकर ने बुधवार दोपहर प्रेसवार्ता कर दावा किया है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यूपी की अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के पांच अरोपियो को गिरफ्तार किया है.
कौन है मास्टर माइंड?
शातिर गेंग का मास्टर माइंड अनहद उर्फ आर्यन एक विशेष डिवाइस के जरिये गाड़ियों को अनलॉक कर उसकी चोरी कर वाहन को दूसरे राज्यों में बेच दिया करता था. गैंग का मास्टर माइंड अनहद उर्फ आर्यन अपने साथियों की मदद से मुंबई से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी के वाहन लाकर पीथमपुर और बेटमा में छिपाकर खड़ा कर देता था. ये गैंग बेटमा क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहने लगे थे. वहीं 2020 में गैंग का एक सदस्य सऊद ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था. जिसकी तलाश क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार की जा रही थी, जिसको क्राइम ब्रांच ने झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार कर इंदौर लेकर पहुंची है.
MP News: मध्य प्रदेश में अजब-गजब मामला, मृत और रिटायर पुलिस अफसर का ही कर दिया तबादला
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पकड़े गए यूपी गैंग के पांचों सदस्य अनहद, सऊद, अजय, सलीम और राजू तोमर पर पूर्व में राजस्थान और मुम्बई और अन्य राज्यों से वाहन चोरी करना कुबूल किया है. पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से करोड़ों रुपये कीमत के 11 चार पहिया वाहन जब्त किये हैं. वहीं अब पुलिस गैंग के फरार सदस्यों की तलाश कर रही है.
11 फोर व्हीलर वाहन जब्त
बता दें की पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 फोर व्हीलर वाहन जब्त किए हैं. जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों ने इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र भंवरकुआ, चंदननगर, खजराना, तिलकनगर, छत्रीपुरा, महु, अन्नपूर्णा, राजेन्द्र नगर और किशनगंज से वाहन चोरी करना कुबूल किया है.
ये भी पढ़ें-
300 करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला, IT डिपार्टमेंट ने इंदौर के 1000 लोगों को भेजा नोटिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)