Indore Fraud Case: खुद को प्रधानमंत्री का दोस्त बताकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी, आरोपी ने कहा था- 'इंदौर के कलेक्टर भी...'
Indore Fraud: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक आरोपी ने अपने आप को प्रधानमंत्री का दोस्त बताकर उसके साथ धोखाधड़ी की है. पीड़ित को जब रिटर्न नहीं मिला तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ.
इंदौर में एक फाउंडेशन के मालिक पर जालसाजी का केस दर्ज हुआ है. उसने झांसे में लेते हुए एक शख्स के सामने बड़ी-बड़ी बातें कर उससे रुपए ऐंठ लिए. बाणगंगा पुलिस ने बताया कि जयप्रकाश सेंगर निवासी वैभव लक्ष्मी नगर की शिकायत पर संस्था दीप केयर फाउंडेशन के मालिक डॉ. रवींद्र पिल्लई निवासी कृष्णकुंज कॉलोनी करोलबाग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.
प्रधानमंत्री का दोस्त बताकर धोखाधड़ी
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक आरोपी द्वारा अपने आप को प्रधानमंत्री का दोस्त बताकर धोखाधड़ी की गई है. आरोपी ने फरियादी को बताया कि वह एक एनजीओ संस्था चलाता है जिसमें निवेश करने पर उन्हें 10 सालों में ₹16 करोड़ मिलेंगे जहां फरियादी द्वारा लगभग 2 लाख से अधिक एनजीओ में निवेश किए गए लेकिन जब उसे ठगी की जानकारी लगी तो उसने पुलिस थाने पहुंचा. पुलिस ने 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के अनुसार बाणगंगा थाना क्षेत्र के करोल बाग के रहने वाले फरियादी जय प्रकाश सिंह सिंगर द्वारा आरोपी संध्या दीप केयर फाउंडेशन के मालिक डॉक्टर रविंद्र पिल्लई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है. फरियादी ने बताया कि आरोपी रविंद्र पिल्लई द्वारा फरियादी को यह झांसा दिया कि वह प्रधानमंत्री का दोस्त है और इंदौर के कलेक्टर भी उसके मित्र हैं.
सभी उनके एनजीओ में सहायता करते हैं और उनके एनजीओ में जल्द रुपया दुगना और उससे भी अधिक हो जाता है जहां पर आरोपी ने उसे अपने झांसे में लेकर एनजीओ के नाम पर 2 लाख से अधिक निवेश करा लिया और उसे यह भी कहा कि 10 साल में ₹16 करोड़ हो जाएंगे.
आरोपी इतना शातिर था कि उसने बच्चों की स्कॉलरशिप और मकान देने का भी फरियादी को झांसा दिया जिसके बाद फरियादी से एक बार डेढ़ लाख और उसके बाद 80 हजार जमा करा लिया. जब फरियादी को लंबे समय तक कोई रिटर्न नहीं मिला तो उसने पुलिस की शरण ली पुलिस द्वारा धारा 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है.
इसे भी पढ़ें: MP Elections 2023: एमपी में भी सिलेंडर के दाम होंगे 500 रुपये? चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक लगा सकती है BJP