इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक जज के निजी ड्राइवर के साथ साइबर ठगों द्वारा 83 हजार रुपए की ठगी की गई. ठगों द्वारा राखी के एक दिन पूर्व ही यह वारदात को अंजाम दिया गया फरियादी को पहले मैसेज आने के बाद 9 घंटे के अंदर ही उसके खाते से रुपए निकलते रहे और जब तक वह बैंक हेल्पलाइन से संपर्क करता उसके पहले ही खाते से रुपए जा चुके थे जिसके बाद फरियादी द्वारा इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस द्वारा आवेदन के बाद आगे की जांच की बात कही जा रही है.


इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत ले कर पहुंचे फरियादी मंजूर शेख ने बताया कि घटना 29 अगस्त की है जब देर रात वह अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए बैठा हुआ था उसी वक्त उसकी पत्नी तबस्सुम के मोबाइल पर शाम 7 बजे एक मैसेज आया जिसमें ₹1 खाते में क्रेडिट होना बताया गया जिसे देखने के बाद फरियादी मंजूर शेख ने उसे इग्नोर कर दिया और परिवार साथ में बैठकर फिल्म देखने लगा लगातार मोबाइल पर कई मैसेज आते रहे लेकिन फरियादी ने ध्यान नहीं दिया.


रात 12:30 बजे जब परिवार फिल्म देखकर फ्री हुआ तो मंजूर ने अपने पत्नी के मोबाइल में लगातार आ रहे.. मैसेज को देखा जिसमें धीरे-धीरे करके रुपए जा रहे थे इसके बाद परिवार घबरा गया. फरियादी मंजूर द्वारा तुरंत यूनियन बैंक की हेल्पलाइन पर फोन कर रात 3:00 बजे तक खाते को फ्रिज करवा दिया गया और दूसरे दिन क्राइम ब्रांच को इसकी शिकायत दर्ज कराई. फरियादी मंजूर शेख ने बताया कि तबस्सुम के खाते में 29 अगस्त के दिन 4.30 लाख  रुपए थे जो कि उसके बच्चे मोहम्मद सुलेमान के ऑपरेशन के लिए रखे हुए थे.


उनका 10 वर्ष बेटा वर्तमान में चौथी क्लास में पढ़ाई करता है और नसों में दिक्कत आ जाने के कारण कुछ दिन पहले डॉक्टरों द्वारा एक ऑपरेशन करने के बाद उसका दूसरा ऑपरेशन किया जाना था... लेकिन यह घटना होने के बाद अभी वर्तमान समय में मोहम्मद सुलेमान की मां तबस्सुम का खाता फ्रिज है और क्राइम ब्रांच द्वारा वह बैंक द्वारा आगे की जांच के बाद ही खाते को अनफ्रीज़ किया जा सकेगा.


ये भी पढ़ें: MP News: मुख्यमंत्री शिवराज को सता रही किस बात की चिंता? अब महाकाल में कराएंगे भव्य अनुष्ठान, जानें वजह