Indore Fraud News: मध्य प्रदेश (MP) की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर (Indore) में इन दिनों अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. अपराध की दुनिया से जुड़े लोग शहर की भोली-भली जनता से ठगी कर जहां उन्हें लगातार अपना शिकार बना रहे हैं तो वहीं इनकी पहुंच देश भर में फैलती जा रही है. ठगी के इस काले काम से जुड़े लोगों का अपना नेटवर्क देश भर में फैल चुका है ओर ये अपने इसी नेटवर्क के सहारे लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसा कर उन्हें उनके फायदे का प्रभोलन देकर पैसे ठग कर फरार हो जाते हैं.
लाखों रुपये की ऐसी ही ठगी फ्रेंचाइजी के नाम पर तमिलनाडु के एक युवक द्वारा की गई है, जिसकी शिकायत के बाद इंदौर पुलिस ने इस पूरे ठगी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. ठगी के जुड़े हुए इस पूरे मामले में डीसीपी निमिष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी डीलरशिप के नाम पर ठगी का गोरखधंधा इन दिनों इंदौर में बड़ी तेजी से चल रहा है. फर्जी फ्रेंचाइजी देने वाले आल इंडिया में लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच को तमिलनाडु निवासी दिलीप कुमार ने शिकायत की थी कि फ्रेंचाइजी की डीलरशिप के नाम पर धोखाधड़ी की है. ड्रीम हब कंपनी जो कि कंप्यूटर कोचिंग सेंटर के नाम से संचालित हो रही थी. साथ ही डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि कोचिंग सेंटर के संचालक अमरीश कक्के ,उमेश चौहान, अनिल शर्मा, महेश पाटीदार सहित दूसरे लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक, कॉस्मेटिक सहित अन्य आयटम की फ्रेंचाइजी देने और अधिक मुनाफे का लालच देकर पैसे ले लिए थे और बाद में कुछ माल नहीं दिया था.
ये भी पढ़ें- Jabalpur News: जबलपुर के आरटीओ के पास काली कमाई का खुलासा, आय से 650% गुना रकम बरामद
डीसीपी निमिष अग्रवाल ने कहा कि इसकी जांच इंदौर क्राइम ब्रांच ने खजराना पुलिस को सौंपी थी. जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं अभी तक इंदौर क्राइम ब्रांच ने फर्जी फ्रेंचाइजी देने वालों पर 17 जगह कार्रावई कर 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं डीसीपी निमिष अग्रवाल ने आम जनता से अपील की है कि फर्जी फ्रेंचाइजी देने के नाम पर कोई भी लालच दे तो उनके बहकावे में ना आएं, सीधे इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत करें.
गौरतलब है कि मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू हो चूका है, लेकिन उसके बावजूद आए दिन देश के सबसे स्वच्छ शहर में अपराध का गंदा कचरा फैलाने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, लेकिन थोड़े से फायदे के लिए कहीं ना कहीं इन अपराध के काले कामों में लिप्त लोगों के बहकावे में ना आकर अपने विवेक का उपयोग लोगों को करना चाहिए, ताकि इस तरह की ठगी के शिकार होने से वे बच सकें.
ये भी पढ़ें- Singrauli News : क्लास में आगे बैठने पर दलित छात्रा की शिक्षिका ने की पिटाई, कलेक्टर के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर