Inore Crime News: इंदौर में अब तक मुस्लिम युवकों का नाम बदल लड़कियों को झांसे में लेने व लव जिहाद करने की घटनाएं सामने आती रही हैं लेकिन इस बार एक ऐसा मामला आया है जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.


असली नाम छुपाकर कर रहा था काम 


इंदौर के लसुड़िया क्षेत्र में एक वेदप्रकाश नाम का व्यक्ति पिछले 8 साल से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में अपना धर्म छुपाकर काम कर रहा था, कंपनी के मैनेजर को जब शक हुआ तो पता चला कि जो उसके यहां 8 साल से वेदप्रकाश बनकर काम कर रहा है, उसका असली नाम सादिक है और वह मुस्लिम समाज से है. 




लसुड़िया के एसआर कंपाउंड स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी में करता था काम


मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र के एसआर कंपाउंड स्थित सुप्रीमो ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन प्रा.लि वेद प्रकाश पिछले 8 सालों से मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहा है. ट्रांसपोर्ट संचालक पवन को अपने सुपरवाइजर वेदप्रकाश पर शक हुआ तो उसकी तहकीकात की. ट्रांसपोर्ट संचालक के पैरों तले जमीन खिसक गई. जब उसकी हकीकत सामने आई तो पता चला कि जिसे वह पिछले 8 सालों से वेद प्रकाश समझ रहे हैं, वह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादर का रहने वाला सादिक है.


पिता का नाम सैफी मनियार है. उसने फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर अपना नाम परिवर्तन किया और 8 सालों से रह कर यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. आरोपी ने एक फर्जी ट्रांसपोर्ट भी खोल क उसके दस्तावेज तैयार किए थे. जिसकी शिकायत लसुड़िया पुलिस को मय दस्तावेज सहित की गई है.




तैयार करा रखे थे फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दस्तावेज


लसुड़िया थाने के जांच अधिकारी एस एस त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को एक शिकायत मिली है, जिसमें  फरियादी ने बताया कि आरोपी सादिक स्कीम- 78 में रहता है, जो मेरी कंपनी में 8-9 वर्ष से सुपरवाइजर है. उसके पैन कार्ड (BIFPB1566C)व माध्यमिक शिक्षा मंडल राजस्थान की दसवीं की मार्कशीट से कंपनी में धोखाधड़ी से नौकरी प्राप्त की. बाद में पता चला कि उसका असली नाम सादिक है.


सुप्रीम ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन प्रा.लि कंपनी के ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर सादिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अन्य एजेंसियों को भी जानकारी दी है. सादिक को कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमे बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. आशंका है कि कही नाम व धर्म छुपाकर किसी बड़ी वारदात  को अंजाम देना उसका काम तो नही था?


ये भी पढ़ें :-Indore News: कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता ने पार्टी के बड़े नेताओं पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, जानिए- क्या है पूरा मामला