Indore : इंदौर में 18 साल की एक लड़की को सिगरेट पीना महंगा पड़ गया. सिगरेट के कारण उसे जान देनी पड़ गई. इंदौर के राजेंद्र नगर थानाक्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर की बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस लड़की को दोस्तों ने उसकी सिगरेट पीते हुए फोटो ले लिया था. वो उसे वायरल करने की धमकी दे रहे थे. छात्रा इसी बात से आहत थी. उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


इंदौर के सिलिकॉन सिटी में रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा अरण्या ने रविवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. उसे अपने साथ ट्यूशन में पढ़ने वाला एक छात्र ओर छात्रा द्वारा फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे. इसमें वह सिगरेट पीती दिखाई दे रही थी. छात्रा ने एक दिन पहले ही अपने पिता को जानकारी दी थी, लेकिन वह इस बात को नहीं भूल पा रही थी. इसके बाद अरण्या ने यह बड़ा कदम उठाया.


Bhopal News: भोपाल में धर्मांतरण की घटना के बाद सक्रिय हुई सरकार, मिशनरी स्कूलों पर नजर रखने के दिए निर्देश


पुलिस कर रही है मामले की जांच


इस पूरे मामले की जांच राजेंद्र नगर पुलिस कर रही है. जांच अधिकारी श्याम जोशी ने बताया कि अरण्या लोनखेड़े का शव रविवार देर शाम उसके माता-पिता ने कमरे में फंदे पर लटके हुए देखा था. अरण्या मालवा कन्या स्कूल में 11 कक्षा की पढ़ाई कर रही थी. अरण्या के माता-पिता शाम को बाहर गए हुए थे. वहीं उसका 10 साल की बहन और 4 साल का भाई घर के नीचे खेल रहे थे. इस दौरान अरण्या ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. शाम को जब उसके माता-पिता वापस आए तो उसे फंदे पर लटके देखा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी गई है. 


पिता को बताया था सिगरेट पीने की बात
बता दें कि अरण्या के पिता बच्चों के डॉक्टर हैं. वहीं मां बड़वानी में नर्स के पद पर पदस्थ हैं. वह हर शनिवार इंदौर आती थीं और सोमवार सुबह वह यहां से निकल जाती थीं. शनिवार को अरण्या ने अपने पिता को बताया था कि वह कोचिंग से छूटते समय अपने दोस्तों के साथ सिगरेट पी रही थी. इस दौरान क्लास में ही पढ़ने वाले एक छात्र ओर छात्रा ने उसका फोटो ले लिया था. वो फोटो को अरण्या के पापा-मम्मी को दिखाने की बात कर रहे थे. उसने यह बात अपने पिता को भी बताई थी, पिता ने उसे माफ भी कर दिया था. लेकिन अरण्या को डर था कि उसके दोस्त उसकी फोटो वायरल कर देंगे. इस बात से वह तनाव में थी. पुलिस परिजनों का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है.


यह भी पढ़ें-


Bhopal News: भोपाल में धर्मांतरण की घटना के बाद सक्रिय हुई सरकार, मिशनरी स्कूलों पर नजर रखने के दिए निर्देश