Indore Furniture Go Down Fire: इंदौर में शनिवार देर रात एक फर्नीचर गोदाम (Furniture Godown) में अचानक भीषण आग (Fire) लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची जहां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है. दरअसल इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड चौराहे के पास मौजूद एक फर्नीचर गोदाम में अचानक से भीषण आग लग गई. जिसे देख आस पास के लोग जमा हो गए और अफरा तफरी का माहौल बन गया आग बुझाने के कोशिश की गई.


आग देखते ही देखते फैलने लगी और भीषण आग में तब्दील हो गई जिसे देख फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी गई. दमकल की टीम को सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते इसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग में गोदाम में मौजूद लाखों रुपए का फर्नीचर पूरी तरह जलकर खाक हो गया.


दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक


मौके पर पहुंचे फायर एसपी आर एस निगवाल ने बताया कि खबर लगते ही दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी. बता दें कि फर्नीचर का गोदाम जिसमें फोम वगैरह भी भारी मात्रा में था इसकी वजह से आग बहुत तेजी से फैली और सबकुछ राख करके रख दिया. हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है. आग बुझाने में करीब 20 टैंकर पानी का इस्तेमाल करना पड़ा. आग कैसे लगी इसका पर अब तक नहीं लगाया जा सका है. दुकान देख कर इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया है जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें: Youth Skill Scheme: CM शिवराज ने किया युवा कौशल योजना का एलान, 1 साल की ट्रेनिंग के साथ बेरोजगारों को इतने रुपए देगी सरकार!