Indore: ध्वस्त किया गया गैंगस्टर सलमान लाला का अवैध साम्राज्य, बुलडोजर से ढहाए गए पांच मकान
इंदौर (Indore) में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) और पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर कुख्यात अपराधी सलमान लाला के घर पर बुलडोजर चलाया है.
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में छोटी खजरानी क्षेत्र में सोमवार को पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा कुख्यात अपराधी सलमान लाला के अवैध साम्राज्य को ध्वस्त किया गया. इस कार्रवाई में अपराधी सलमान लाला के पांच अवैध मकान गिराए गए. इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम के साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था. इसके बाद भी कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बनी और कुछ लोग इस कार्रवाई का विरोध करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने पूरे समय सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखकर अवैध मकान को जमींदोज कर दिया.
क्या कहा इंदौर नगर निगम की रिमूवल अधिकारी लता अग्रवाल ने?
इंदौर नगर निगम की रिमूवल अधिकारी लता अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को जो कार्यवाही की गई है, वह आपराधिक गतिविधि में शामिल बदमाश सलमान लाला के खिलाफ शिकायत के बाद की गई है. इस कार्रवाई को लेकर पुलिस और निगम अधिकारी के बीच चर्चा के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. बदमाश सलमान लाला के और उसके परिवार के 5 अवैध मकान थे. जिसको गिराया गया है. पुलिस द्वारा और भी कोई संपत्ति अवैध पाई जाती है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई में भारी सुरक्षा बल सहित निगम के करीब 100 लोगों की टीम, पोकलेन मशीन और जेसीबी की मदद ली गई.
सलमान के भाई ने की थी हत्या
वहीं पूरी इस कार्रवाई के दौरान हैरानी की बात यह रही कि नगर निगम के अधिकारी इसे पुलिस विभाग के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई बता रहे थे, जबकि पुलिस विभाग के मौके पर मौजूद अधिकारी कार्रवाई में अपनी भागीदारी सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी बता रहे थे. दरअसल, पिछले दिनों सलमान लाला के भाई आदिल ने मामूली सी बात पर एक इवेंट कंपनी के संचालक की हत्या कर दी थी, जबकि सलमान लाला मादक पदार्थों की तस्करी में भी शामिल रहा है और अभी भोपाल जेल में अपनी सजा काट रहा है. जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.