Indore Murder: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के विजय नगर क्षेत्र में एक युवक की निर्ममता से हत्या (Murder) कर दी गयी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक एक कार में सवार था, इसी दौरान दो पहिया सवार आरोपियों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 


ये पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के होटल मैरिएट के सामने की है. जहां कार सवार युवक मोनू उर्फ प्रभास पवार की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कार सवार मोनू एलआईजी क्षेत्र से आ रहा था, मौके से निकलते समय दोपहिया वाहन पर सवार दो युवक और एक युवती उसका पीछे कर रहे थे. किसी बात को लेकर विवाद होने पर आरोपी होटल मैरिएट होटल के सामने रुके और कार सवार को चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए .


एक्स ब्वायफ्रेंड को मारने आई थी युवती


गिरफ्तार आरोपी युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो अपने एक्स ब्वॉफ्रेंड टीटू को मारने आई थी, जो कार में सवार था. आरोपी युवती ने बताया कि वो उसका काफी समय से पीछा कर रही थी. टीटू ने कुछ समय पहले उससे रिलेशन खत्म कर कर दिया था. युवती उससे एकतरफा प्यार करती थी. ऐसे में वह बदला लेने की नीयत से टीटू को मारने आई थी. आरोपी युवती लालाराम नगर के गायत्री अपार्टमेंट में अपनी एक दोस्त के साथ किराए के मकान में रहती है. टीटू अपने दोस्त मोनू, रचित, विशाल ठाकुर और एक अन्य के साथ देर रात महाकाल दर्शन करने जा रहा था. मृतक युवक प्रभास उर्फ मोनू पिता श्याम सिंह पंवार इंदौर के ​​​​​​साकेत नगर स्थित ईश्वर अपार्टमेंट में रहता ​था.​ वह एक ​​​​​​निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.


ये भी पढ़ें : CM शिवराज ने किया 'मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना' का एलान, लाभार्थी को खुद पहनाई चप्पल