Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम की लापरवाही के कारण 2 दिन पहले एक बच्ची पानी के गड्ढे में गिर गई थी. बच्ची को समय रहते बचा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. शहर में भरी बारिश के मौसम में ड्रेनेज और पानी की लाइनों से जुड़े काम चल रहे हैं. ऐसे में इन गड्ढों में पानी भर जाता है और लोगों को गड्ढों की गहराई का पता नहीं चलता, जिसमें अक्सर छोटे बच्चों के डूबने का खतरा रहता है.


नगर निगम के अफसरों की लापरवाही से एक बच्ची की जान पर बन आई थी. गड्ढा इतना गहरा था कि बच्ची की जान भी जा सकती थी, अगर ऐसा होता तो नगर निगम के अफसरों की रवानगी तय थी. ये पूरा मामला इंदौर के वार्ड नंबर 1 का है. इस पूरे हादसे की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई जिसका फुटेज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


नगर निगम ने उठाए कड़े कदम
इस मामले को लेकर इंदौर के नगर निगम ने सख्त कदम उठाया है और ठेकेदार एजेंसी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं दूसरी तरफ जोनल अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों के तीन दिन का वेतन काटने का आदेश भी दिया है. इसके साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया गया है कि जहां भी इस तरह के काम चल रहे हैं वहां पर आगे से कोई लापरवाही ना बरती जाए. इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए. 


ये है पूरा मामला
बारिश के बाद गड्ढे में पानी भरने की वजह से इनकी गहराई का पता नहीं चलता है, जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. इसी तरह का एक मामला दो दिन पहले सामने आया. एक बच्ची सड़क के किनारे अपनी दादी के साथ जा रही थी. बच्ची पानी से होकर जाने की कोशिश करती है और पांव डालते ही वो गड्ढे में गिरकर डूबने लगती है. मौके पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति किसी तरह बच्ची को गड्ढे से बाहर निकालता है और उसकी जान बच जाती है.


ये भी पढ़े: महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रभारी बनाया गया